दाल तड़का(Dal Tadka recipe in Hindi)

Anupama Maheshwari
Anupama Maheshwari @Maheswari1234

#ws3
दाल तड़का एक पंजाबी रेसिपी है|इसका स्वाद बहुत ही लाजवाब होता है

दाल तड़का(Dal Tadka recipe in Hindi)

#ws3
दाल तड़का एक पंजाबी रेसिपी है|इसका स्वाद बहुत ही लाजवाब होता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30मिनट
3लोग
  1. 1/2 कपतुअर दाल
  2. 1 चम्मच चना दाल
  3. 2सूखी लाल मिर्च
  4. 1मध्यम आकार का टमाटर
  5. 2मध्यम आकार क़ी प्याज़
  6. 3-4लहसुन क़ी कलियाँ
  7. स्वादानुसारनमक
  8. 1 बड़ी चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  9. 11/2 चम्मच धनिया पाउडर
  10. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  11. 1/2 चम्मच जीरा पाउडर
  12. 1चुटकीहींग
  13. 1 छोटाटुकड़ाअदरक
  14. 1हरी मिर्च

कुकिंग निर्देश

30मिनट
  1. 1

    दोनों दाल को धोकर 1/2घंटा रखे|गैस पर कुकर रखे और दाल में 2गिलास पानी और 1/4टीस्पून नमक डाल कर उबलने दे|जब ऊपर सफ़ेद झाग आ जाये तो निकाल दे|1प्याज़,1 टमाटर, अदरक, हरी मिर्च को महीन काट ले और दाल में डाल दे|हल्दी पाउडर, 1/2टीस्पून नमक डाल कर कुकर का ढक्कन लगा दे और 2सीटी आने दे|

  2. 2

    1टेबल स्पून असली घी कढ़ाई में डाले|1/4टीस्पून जीरा और हींग डाले|1/2महीन कटा प्याज़, अदरक, हरी मिर्च डाले और 2मिनट भून कर बाकी बचा महीन कटा टमाटर भूने प्याज़ में मिलाये और 2मिनट भूनने के बाद 1/2टीस्पून लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर,1/2टीस्पूननमक डाल कर 1मिनट और भूने और दाल में मिलाये|

  3. 3

    1/2प्याज़ को लम्बा काट ले|कढ़ाई में 1टीस्पून असली घी डाले बाकी बचा जीरा मिलाये |जीरा तड़कने पर लम्बा कटा प्याज़ डाले और सुनहरा होने तक भूने |1/4टीस्पून लाल मिर्च पाउडर डाले और 1/2मिनट भूने और ऊपर से दाल में मिलाये|महीन कटे हरे धनिये से गार्निश करें|गर्म -गर्म चावल के साथ सर्व करें|

  4. 4
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Anupama Maheshwari
Anupama Maheshwari @Maheswari1234
पर

Similar Recipes