एगलैस चॉको लावा केक (eggless choco lava cake recipe in Hindi)

Madhu Jain
Madhu Jain @Madhujain
surat gujaratbirthday 🎂 10th may

#mereliye एगलैसचॉकोलावाकेक
हर बार जब हम दूसरों के लिए स्वादिष्ट खाना बनाते हैं, लेकिन इसे अपने लिए पकाते हैं आइए खुद को एक दावत दें मुझे मेरी ओर से एक दावत दें मुझे चॉकलेट लावा केक बहुत पसंद है इसलिए मैंने अपने लिए एक चॉकलेट लावा केक तैयार किया खुद को एक दावत देते हुए यह अवसर इसे मेरी #कुकपैड टीम ने दिए है,में बहुत खुश हू

एगलैस चॉको लावा केक (eggless choco lava cake recipe in Hindi)

#mereliye एगलैसचॉकोलावाकेक
हर बार जब हम दूसरों के लिए स्वादिष्ट खाना बनाते हैं, लेकिन इसे अपने लिए पकाते हैं आइए खुद को एक दावत दें मुझे मेरी ओर से एक दावत दें मुझे चॉकलेट लावा केक बहुत पसंद है इसलिए मैंने अपने लिए एक चॉकलेट लावा केक तैयार किया खुद को एक दावत देते हुए यह अवसर इसे मेरी #कुकपैड टीम ने दिए है,में बहुत खुश हू

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30-40 mins
2-4 सर्विंग
  1. 1/2 कपमैदा
  2. 1/4 कपकोको पाउडर
  3. 1 चुटकीभर नमक
  4. 1/2 कपपिसी हुई चीनी
  5. 1/4छोटे चम्मच बेकिंग सोडा
  6. 1छोटे चम्मच वनीला एक्सट्रेक्ट
  7. 1/2छोटे चम्मच बेकिंग पाउडर
  8. 12चॉकलेट के टुकड़े
  9. 1/4 कपतेल/बटर
  10. 3/4 कपदूध
  11. 4छोटे कप, एल्युमीनियम मोल्ड

कुकिंग निर्देश

30-40 mins
  1. 1

    सबसे पहले, मैदा, कोको पाउडर,पीसी हुई चीनी, बेकिंग सोडा, बेकिंग पाउडर और चुटकीभर नमक को छलनी में छान लें।
    इसमें वनीला एक्सट्रेक्ट और तेल/बटर भी डालें।
    इसके बाद इसमें आधा कप दूध डालें और व्हिस्क की मदद से इसे अच्छे से मिलाएं।

  2. 2

    केक बैटर का गाढ़ापन/कंसिस्टेंसी ज्यादा गाढ़ा नहीं होना चाहिए।
    अब एल्युमीनियम मोल्ड को बटर से चिकना करके इनमें कोको पाउडर छिड़कें।
    अब इनमें मोल्ड के ¾ तक बैटर भरें।
    अब हर कप के बीच में 3 टुकड़े चॉकलेट के भी रखें।
    अब चम्मच की मदद से चॉकलेट के टुकड़ों को अंदर की तरफ दबा दें और अब इन्हे बैटर में लपेटें।

  3. 3

    अब जिसमे भी केक बनाओगे ओवन, कुकर,कराई जो भी आप चाहो पर ध्यान पहले प्रीहीट कर लें और 15 मिनट तक,और २० मिनिट तक बैक कर ले
    इसे मोल्ड से निकालने से पहले लगभग 5 मिनट तक ठंडा होने दें।
    अब मोल्ड के किनारों को चाक़ू से खुरचे और प्लेट में उल्टा रख दें और हलके से थपथपाएं।

  4. 4

    इसके अलावा इसे सजाने के लिए इसके ऊपर पिसी हुई चीनी छिड़कें।
    अंत में एगलेस चॉको लावा केक को तुरंत वनीला आइसक्रीम या कुछ बेरी के साथ परोसें।

  5. 5

    मैने सिंपल ही रखे है
    मुझे बहुत पसंद हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Madhu Jain
Madhu Jain @Madhujain
पर
surat gujaratbirthday 🎂 10th may
Flavors r my canvas &dishes my art 🖌🥘।। श्री कृष्णं सदा सहायते।। जय श्री कृष्ण 🦚
और पढ़ें

Similar Recipes