आलू फ्रैंकी (aloo frankie recipe in Hindi)

Shashi Chaurasiya
Shashi Chaurasiya @Shashi_27632881

#mic
#week4
#aloo

जब भी कुछ चटपटा तीखा खट्टा मीठा खाने का मन करें तब झट पट बच्चों की छोटी मोटी भूख के लिए आलू फ्रैंकी घर पर ही बनाये. यह डिश स्ट्रीट साइड फेमस स्नैक्स फ़ूड मे से एक है.
यह स्नैक्स डिश खाने मैं बहुत ही स्वादिष्ट औऱ यम्मी लगती है. बच्चों की तो फेवरेट डिश मे से एक है. प्लेन रोटी या पराठा खाने मे बच्चे बहुत आनाकानी करते है, तब ऐसे समय उन्हें यह चटपटी डिश बनाकर खिलाएं... एक पराठे की जगह दो पराठे बड़ी आसानी से खा लेंगे.

आलू फ्रैंकी (aloo frankie recipe in Hindi)

#mic
#week4
#aloo

जब भी कुछ चटपटा तीखा खट्टा मीठा खाने का मन करें तब झट पट बच्चों की छोटी मोटी भूख के लिए आलू फ्रैंकी घर पर ही बनाये. यह डिश स्ट्रीट साइड फेमस स्नैक्स फ़ूड मे से एक है.
यह स्नैक्स डिश खाने मैं बहुत ही स्वादिष्ट औऱ यम्मी लगती है. बच्चों की तो फेवरेट डिश मे से एक है. प्लेन रोटी या पराठा खाने मे बच्चे बहुत आनाकानी करते है, तब ऐसे समय उन्हें यह चटपटी डिश बनाकर खिलाएं... एक पराठे की जगह दो पराठे बड़ी आसानी से खा लेंगे.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

2लोग
15मिनट
  1. आटा लगाने के लिए
  2. 1कप गेहूं का आटा
  3. 1/2कप मैदा
  4. स्वादानुसार हल्का सा नमक
  5. 1चम्मच तेल मोयन के लिए
  6. आलू स्टफ़िंग बनाने के लिए
  7. 2आलू उबालकर छीले औऱ मैश किए हुए
  8. 50ग्राम पनीर छोटे छोटे टुकड़ो मे कटा हुआ
  9. 2चम्मच बटर
  10. 1चम्मच लहसुन मिर्च अदरक का पेस्ट
  11. 1/4चम्मच जीरा
  12. 1/4चम्मच चाट मसाला
  13. 1/4चम्मच अमचूर पाउडर
  14. 1/4चम्मच गरम मसाला
  15. 1/4चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  16. 2छोटी चम्मच धनिया पत्ती
  17. 1/2कप चीज़ कद्दूकस किया हुआ
  18. स्वादानुसार नमक
  19. फ्रैंकी बनाने के लिए
  20. आवश्यकता अनुसार आलू की स्टफिंग
  21. आवश्यकतानुसार बारीक़ कटा हुआ प्याज़
  22. 2छोटी चम्मच हरी चटनी
  23. 1/2कप टमाटर सॉस
  24. 1/2कप मेयोनेज़
  25. आवश्यकता अनुसार कद्दूकस किया हुआ चीज़
  26. आवश्यकतानुसार बटर

कुकिंग निर्देश

2लोग
  1. 1

    पराठे का आटा लगाने की विधि..
    सबसे पहले, एक बड़े बाउल मे गेहूं का आटा,मैदा हल्का सा नमक और1 टेबल स्पून तेल का मोयन डालकर सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करें.आवश्यकतानुसार पानी डालें और स्मूथ और नरम आटा गूंथ ले. कवर कर आधे घंटे के लिए साइड रख दें.

  2. 2

    अब फिर से आटे को अच्छे से मसले.और एक लोई लेकर गेहूं के आटे के साथ डस्ट करें और समान रूप से रोल करें. गरम तवा पर रोल किया हुआ पराठा डालें.एक मिनट तक पकाएं और पलटें.तेल से ग्रीस करें और पराठे के दोनों साइड्स को पकाएं.अब पराठा तैयार है.इसे एक तरफ रख दें.

  3. 3

    आलू फ्रैंकी की स्टफफिंग बनाने की विधि :
    सबसे पहले एक पैन में बटर गरम करें, फिर जीरा तड़काकर लहसुन, अदरक, हरी मिर्च का पेस्ट डालें औऱ हल्का भूनकर उबाल कर छीले औऱ मैश किए हुए आलू डालकर मिक्स करें. साथ ही पनीर के टुकड़े,अमचूर पाउडर, चाट मसाला, गरम मसाला व स्वादानुसार नमक डालें. साथ ही कद्दूकस किया हुआ चीज़ डालकर सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करें व कुछ देर पकायें.अब हरी धनिया पत्ती डालकर मिक्स करें. आपकी फ्रैंकी वाली आलू स्टफिंग बनकर तैयार है.

  4. 4

    साथ ही हरी चटनी बना लें.
    औऱ एक बाउल में टोमेटो सॉस भी निकाल लें.

  5. 5

    अब एक पराठा लें.... उसपर बटर लगा कर
    हरी चटनी टोमेटो सॉस मैयोनीज डालकर मिक्स करते हुए स्प्रेड करें.

  6. 6

    अब ऊपर आलू की स्टफिंग पराठे के सेंटर में लम्बी कतार में रखकर फैलाये.. ऊपर टोमेटो सॉस औऱ मेंयोनेज डालें.

  7. 7

    फिर ऊपर बारीक़ कटी हुई प्याज़ स्प्रिंकल कर चीज़ कद्दूकस कर डालें. उसके उपर चिली फ्लेक्स औऱ इटालिटन हर्ब स्प्रिंकल कर.पैन में बटर लगाकर फिर स्टफ किया हुआ आलू पराठा डालकर क्रिस्पी होने तक सेंके फिर पराठे को रोल कर पलटें औऱ फिर क्रिस्पी सेंक लें.

  8. 8

    आपका क्रिस्पी गरमा गरम आलू फ्रैंकी बनकर तैयार है.

  9. 9
  10. 10

    यह स्नैक्स डिश बनाकर बच्चों को खिलाएं औऱ उनका दिल ख़ुश करें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Shashi Chaurasiya
Shashi Chaurasiya @Shashi_27632881
पर
I luv to cook. i luv my kitchen. cooking is my passion n my hobby.
और पढ़ें

Similar Recipes