छोले कुलचे (chole kulche recipe in Hindi)

Lalita Kumari
Lalita Kumari @lalitakumari

#js

शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
2 सर्विंग
  1. छोले बनाने के लिए सामग्री
  2. 1 कटोरीछोले भीगे हुए,
  3. 3प्याज का पेस्ट,
  4. 1 चम्मचचाट मसाला
  5. 1/2 चम्मचभुना जीरा पाउडर,
  6. स्वादानुसार,नमक
  7. स्वादानुसारकाला नमक
  8. 1कटा हुआ नींबू
  9. कुल्चे बनाने की सामग्री:
  10. 400 ग्राम,मैदा
  11. 1/3 छोटी चम्मचबेकिंग सोडा,
  12. 1/2 छोटी चम्मच बेकिंग पाउडर,
  13. 1 छोटी चम्मचचीनी,
  14. 1 चम्मचतेल,
  15. 2 चम्मचदही
  16. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    छोले को रात में 8-10 घंटे के लिए भिगो कर रख दें। सुबह कुकर में छोले, पानी और

  2. 2

    उबले हुए छोले को पैन में चढ़ा कर उसपर चाट मसाला, भुना हुआ जीरा पाउडर, काला नमक, सफेद नमक, नींबू डालकर मिक्स नमक डालकर उबाल लें।

  3. 3

    ऊपर से प्याज़ डाल कर हल्का भून लें। आपका छोला तैयार है।

  4. 4

    कुलचे बनाने के लिए सबसे पहले छलनी से मैदे को अच्छे से छान लें।अब मैदे में बेकिंग सोडा और बेकिंग पाउडर ठीक से मिला लें।
    -मैदे को दही, नमक, चीनी और तेल डाल कर गुनगुने पानी से नरम आटा गूंथ लें।

  5. 5

    आटे को अच्छी तरह से 5 मिनट तक गूथिये जिससे आटा एकदम चिकना हो जाएं।गूंथे हुए आटे में चारों ओर तेल लगाकर एक बड़े बर्तन में किसी मोटे और नरम कपड़े से ढंककर 2 से 3 घण्टे के लिए रख दें। 

  6. 6

    अब आटे की लोई बनाकर बेल लें। उसपर थोड़ा सा जीरा और अजवाइन डालकर दबा लें।

  7. 7

    गैस पर तवा चढ़ाकर तेल लगाकर चिकना कर लें।कुलचे को तवे पर डालें और दोनों तरफ सेंक लें।

  8. 8

    जब कुचले के दोनों तरफ भूरी चित्ती आ जाए तो समझ लीजिए कि कुलचा पक गया है।अब कुलचे पर बटर या घी लगाकर छोले के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Lalita Kumari
Lalita Kumari @lalitakumari
पर

कमैंट्स

Similar Recipes