नवमी भोग प्रसाद थाली (navratri bhog prasad thali recipe in hindi)

Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
Rewa (Madhya Pradesh )

#AWC
#AP1
जय माता दी
नवरात्रि में नवमी के दिन माता रानी को काला चना ,हलवा, पूरी का भोग लगाया जाता है और कन्या भोजन कराया जाता है । इस दिन माता के भोग का विशेष महत्व है । इसे पूरी श्रद्धा और प्रेम भाव से माता को भोग अर्पण करते है और प्रसाद सभी में बांटाकर खाया जाता है ।

नवमी भोग प्रसाद थाली (navratri bhog prasad thali recipe in hindi)

#AWC
#AP1
जय माता दी
नवरात्रि में नवमी के दिन माता रानी को काला चना ,हलवा, पूरी का भोग लगाया जाता है और कन्या भोजन कराया जाता है । इस दिन माता के भोग का विशेष महत्व है । इसे पूरी श्रद्धा और प्रेम भाव से माता को भोग अर्पण करते है और प्रसाद सभी में बांटाकर खाया जाता है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
  1. हलवा के लिए
  2. 1छोटी कटोरी सूजी
  3. 1/2 कटोरीचीनी
  4. 2बड़ी चम्मच घी
  5. 2-3इलायची कूटी हुई
  6. 2 चम्मचबारीक कटे हुए ड्राई फूट्स
  7. काला चना के लिए
  8. 2 कपदेशी चना भिगोया हुआ
  9. 2हरी मिर्च बारीक कटा हुई
  10. 1/2 चम्मचजीरा
  11. 2 चम्मचघी
  12. 8-10करी पत्ता
  13. आवश्यकता अनुसार धनिया पत्ती
  14. 1 चम्मचभून जीरा पाउडर
  15. स्वादानुसारसेंधा नमक
  16. पूरी के लिए
  17. 3 कपआटा
  18. आवश्यकतानुसार तेल पूरी तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    हलवा बनाने की सभी आवश्यकता सामग्री को निकाल ले । कढ़ाई में घी गर्म कर उसमें सूजी को मध्यम आंच पर चलते हुए भून ले ।

  2. 2

    जब सूजी अच्छी तरह सेभून जाए और इसका कलर चेंज हो जाए और अच्छी खुशबू आने लगे तो इसमें चीनी और कूटी हुई इलायची मिला ले । 2 मिनट भूने और फिर 2 गिलास पानी मिला कर चलते हुए पकाए । जब पानी सूख जाए उर हलवा पक जाए तो गैस बंद कर दे। और ड्राई फूट्स मिला दे । सूजी हलवा तैयार है ।।

  3. 3

    काला बनाने के लिए चना को रात भर भिगो कर रख दें और फिर सुबह इसे धोकर कुकर में पानी मिला कर 2 सिटी आने तक पकाए । चना बनाने की सभी आवश्यकता सामग्री को निकाल ले । कढ़ाई में घी गर्म जीरा, हरी मिर्च, करी पत्ता भून ले ।

  4. 4

    और फिर इसमे उबालें हुए चना का पानी छान कर चना मिला कर भून ले । इसमे सेंधा नमक और जीरा पाउडर मिला ले 5-10 मिनट तेज आंच कर चलते हुए पकाए और फिर धनिया पत्ती मिला कर गैस बंद कर दे । काला चना तैयार है ।

  5. 5

    पूरी बनाने के लिए आटा गूँथ लें और इसे 5 मिनट तक ढका कर रख दें और फिर छोटी छोटी पूरी बेल ले । कढ़ाई में तेल गर्म कर एक एक कर के पूरी को दोनों तरफ से सुनहरा होने तक तल ले । तेल छान कर निकल ले ।

  6. 6

    हमारा हलवा, पूरी,चना का भोग प्रसाद तैयार है इसे माता रानी को भोग लगाए । कन्या भोजन कराये और स्वंय भी सपरिवार प्रसाद ग्रहण करे ।

  7. 7

    आप सभी को श्री रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं

  8. 8

    जय माता दी

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
पर
Rewa (Madhya Pradesh )

कमैंट्स (9)

Rashmi
Rashmi @dolly001
भोग थाली बहुत अच्छी है। हमारे आज नहीं हुई । young death ho gayi hai अब पूर्णमासी पर रामनवमी का भोग लगाएंगे

Similar Recipes