आलू गोभी मसाला(aloo gobhi masala recipe in hindi)

Vanika Agrawal
Vanika Agrawal @cook_8355865
Pune

#AWC # AP2

शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 100 ग्रामफूलगोभी कटा हुआ
  2. 3आलू कटा हुआ
  3. 1प्याज का पेस्ट
  4. 1टमाटर का पेस्ट
  5. 1 चम्मचअदरक लहसुन पेस्ट
  6. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  7. 1/2 चम्मचजीरा पाउडर
  8. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  9. 2 चम्मचधनिया पाउडर
  10. 1/2 चम्मचगरम मसाला पाउडर
  11. आवश्यकता अनुसारतेल आवश्यकता के अनुसार
  12. आवश्यकता अनुसारथोड़ी सी कटी धनिया पत्ती
  13. स्वाद अनुसारनमक स्वाद के अनुसार

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले हम कढ़ाई में तेल को गर्म करेंगे, उसमें हम आलू और गोभी को फ्राई करके निकाल लेंगे, फिर हम उसी तेल में जीरा और हरी मिर्च का फौरन डालेंगे और पिसा हुआ प्याज़ डालकर अच्छे से भूने|

  2. 2

    जब प्याज़ लाल हो जाए तो हम उसमें पिसा हुआ टमाटर और सभी सूखे मसाले डालेंगे और अच्छे से भुनेगे ।

  3. 3

    जब मसाला तेल छोड़ने लगे तब हम उसमें फ्राई किया हुआ गोभी और आलू डालेंगे और अच्छे से भुनेगे, फिर हम ऊपर से हरा धनिया डालकर परोसेंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Vanika Agrawal
Vanika Agrawal @cook_8355865
पर
Pune
l love ❤ Cooking
और पढ़ें

Similar Recipes