अचार मसाला (achar masala recipe in Hindi)

Priya Mulchandani
Priya Mulchandani @Priya1010
शेयर कीजिए

सामग्री

आधा घंटा
ढाई सौ ग्राम
  1. 4 चम्मचराई दाल
  2. 2 चम्मचसाबुत धनिया
  3. 2 चम्मचसौंफ
  4. 2 चम्मचजीरा
  5. 2 चम्मचमेथी दाना
  6. 2 चम्मचसाबुत काली मिर्च
  7. 2 चम्मचकलौंजी
  8. 8छोटी इलायची
  9. 8लौन्ग
  10. 1 चम्मचहींग

कुकिंग निर्देश

आधा घंटा
  1. 1

    सभी सामग्री को इकट्ठा कर ले राई दाल कलौंजी हींग को छोड़कर बाकी सभी मसालों को कढ़ाई में पांच 7 मिनट के लिए अच्छे से ड्राई रोस्ट करें

  2. 2

    5 मिनट के बाद राई दाल हींग और कलौंजी को भी अलग से 2 मिनट तक ड्राई रोस्ट करें पहले वाली सामग्री को ठंडा करके मिक्सर में दरदरा पीस लें

  3. 3

    फिर दूसरी और पहली सामग्री को अच्छे से मिक्स कर ले ठंडा करके साफ सूखी बरनी में भरकर रख दें

  4. 4

    अचार का मसाला तैयार हो गया जब भी कोई आचार बनानी हो तो इसमें से आवश्यकतानुसार अचार का मसाला ले ले स्वाद अनुसार नमक मिर्च हल्दी मिलाकर अचार बनाएं
    यह अचार का मसाला आम का अचार नींबू हरी मिर्च गाजर या अपनी मनपसंद कोई भी अचार बनाने में उपयोग में ला सकते हैं
    यह अचार का मसाला कोई भी अचारी फ्लेवर वाली सब्जी बनाने में भी उपयोग में ला सकते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Priya Mulchandani
Priya Mulchandani @Priya1010
पर

कमैंट्स

Similar Recipes