रोस्टेड आम का शरबत (roasted aam ka sharbat recipe in Hindi)

Rakhi Gupta
Rakhi Gupta @rakhigupta
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2कच्चा आम
  2. 150ग्रा मगुड़
  3. 1 चम्मचकाला नमक
  4. 1 चम्मचभूना हुआजीरा पाउडर
  5. 1/2 चम्मचचाट मसाला

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक बरतन में चार गिलास पानी ले।फिर उसमें गुड, काला नमक,डाल कर फ्रिज में ठंडा होने के लिए छोड़ दे।एक जाली वाले बरतन में आम को पकने के लिए गैस पर चढ़ा दे।फिर पलट कर दुसरे तरफ भी आम को अच्छी तरह से पका लें ।जब आम पूरी तरह से पक जाए तो उसे एक कटोरी में पानी डालकर रखे ।

  2. 2

    जब गुड पानी मेंपूरी तरह से गल जाए तो उसमें आम का छिलका उतार कर गुड वाले पानी में डाल कर अच्छी तरह से मैश कर लें ।फिर उसमें चाट मसाला औरजीरा पाउडर डालकर सर्व करें ।

  3. 3
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rakhi Gupta
Rakhi Gupta @rakhigupta
पर
मुझे नये डिस बनाना और खिलाना बहुत पसंद है ।
और पढ़ें

Similar Recipes