खट्टा मीठा कद्दू (khatta meetha kaddu recipe in Hindi)

Deepika Arora
Deepika Arora @Deepika_Arora
शेयर कीजिए

सामग्री

35 मिनट
4 लोग
  1. 400 ग्रामकद्दू
  2. 1 चम्मचसाबुत धनिया
  3. 1 छोटा चम्मचपीली मेथी
  4. 2तेज पत्ते
  5. 8-10काली मिर्च
  6. 4-5लौंग
  7. 1 चम्मचजीरा
  8. 1 चुटकीभर हींग
  9. 2 बड़े चम्मचतेल
  10. 1 बड़ा चम्मचसौंफ
  11. 3-4दाने इमली
  12. 1 चम्मचचीनी

कुकिंग निर्देश

35 मिनट
  1. 1

    कद्दू को डाइस में काट लेंगे एक कड़ाई में 2 बड़े चम्मच तेल लेंगे ।तेल गर्म होने पर उसने हींग,जीरा, पीली मेथी, साबुत धनिया, साँफ, सूखी लाल मिर्च, तेज पत्ते,लौंग, काली मिर्च, डाल कर भूनेगे ।

  2. 2

    फिर उसमें कटा हुआ कद्दू डालेंगे ।और उस पर नमक,हल्दी,लाल मिर्च सूखा धनिया डालकर अच्छी तरह मिक्स करेंगे और उसे 15 से 20 मिनट तक ढक कर पकायेंगे फिर उसमें इमली और चीनी डालेंगे और अच्छी तरह मिक्स करके 5 मिनट तक आएंगे

  3. 3

    लीजिए स्वादिष्ट खट्टा मीठा कद्दू तैयार है इसे गरमा गरम पूरी के साथ सर्व करें यह खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होता है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Deepika Arora
Deepika Arora @Deepika_Arora
पर

कमैंट्स (5)

Similar Recipes