सोया बड़ी की पकौड़ी (soya vadi ki pakodi recipe in Hindi)

Arvinder kaur
Arvinder kaur @cookanshu1977

#pcr
#mic#week4
सोया बड़ी के पकौड़े
सूजी, ब्रेड
सोया बड़ी की अब तक आपने सब्जी या पुलाव बनाया होगा सोया बड़ी के पकौड़े भी बहुत ही टेस्टी बनते हैं और एक अलग सा टेस्ट होता है, इसे भी आप चाय के साथ इंजॉय कर सकते हैं बारिश के मौसम में

सोया बड़ी की पकौड़ी (soya vadi ki pakodi recipe in Hindi)

#pcr
#mic#week4
सोया बड़ी के पकौड़े
सूजी, ब्रेड
सोया बड़ी की अब तक आपने सब्जी या पुलाव बनाया होगा सोया बड़ी के पकौड़े भी बहुत ही टेस्टी बनते हैं और एक अलग सा टेस्ट होता है, इसे भी आप चाय के साथ इंजॉय कर सकते हैं बारिश के मौसम में

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनिट
4-5 व्यक्ति
  1. 1 कपसोया बड़ी उबली हुई
  2. 1/2 कपबेसन
  3. 2 चम्मचसूजी
  4. 2-3ब्रेड के स्लाइस किनारे कटे हुए
  5. 1 चम्मचनमक या स्वादानुसार
  6. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  7. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  8. 1बड़ा प्याज़ बारीक कटा हुआ
  9. 1/2 कटोरीहरा धनिया बारीक कटा हुआ
  10. 1 नींबूका रस
  11. आवश्यकतानुसारसॉस या हरी चटनी

कुकिंग निर्देश

30 मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले हम उबले करी हुई सोया बड़ी को अच्छे से निचोड़ लेंगे और उसे मिक्सी में ग्राइंड कर लेंगे

  2. 2

    1 बाउल लेंगे और उसमें ग्राइंड करी हुई सोया बड़ी और प्याज, हरी मिर्च और सारे मसाले डालेंगे और बेसन सूजी और ब्रेड को छोटे टुकड़ों में तोड़ कर डालेंगे नींबूका रस डालेंगे और फिर पानी की सहायता से गाढ़ा घोल बना लेंगे

  3. 3

    अब इसे 5 से 10 मिनट के लिए रेस्ट को रखेंगे और तब तक हम तेल गर्म कर लेंगे 10 मिनट बाद हम इसके छोटे-छोटे पकौड़े बनाएंगे जिन्हें हम उलट-पुलट कर एक बार निकाल लेंगे और फिर इसे कटोरी से दबाएंगे और फिर हम इसे दोबारा डबल फ्राई करेंगे

  4. 4

    ऐसा करने से हमारे जो पकौड़े है वह काफी क्रिस्पी बनेंगे और टेस्टी भी बनेंगे तो इसी तरह हम सारे पकौड़े बना लेंगे और इन्हें सॉस या हरी चटनी और चाय के साथ सर्व करेंगे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Arvinder kaur
Arvinder kaur @cookanshu1977
पर

Similar Recipes