लहसुनी सोयाबीन न्यूट्री पोहा (lahsuni soyabean nutri poha recipe in Hindi)

Meena Mathur
Meena Mathur @cook_24073152

#mic #week3
सोयाबीन
जोधपुर, राजस्थान
सोयाबीन प्रोटीन का अच्छा स्त्रोत है।ज़ो शरीर के लिए बहुत स्वास्थ्यवर्धक और गुणकारी है। यह एक हैल्दी नाश्ता बन कर तैयार हुआ है।

लहसुनी सोयाबीन न्यूट्री पोहा (lahsuni soyabean nutri poha recipe in Hindi)

#mic #week3
सोयाबीन
जोधपुर, राजस्थान
सोयाबीन प्रोटीन का अच्छा स्त्रोत है।ज़ो शरीर के लिए बहुत स्वास्थ्यवर्धक और गुणकारी है। यह एक हैल्दी नाश्ता बन कर तैयार हुआ है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15मिनट
2लोग
  1. 1बाउल सोयाबीन न्यूट्री
  2. 1-1/2 कपपोहा (चिवड़ा)
  3. स्वादानुसारनमक
  4. 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  5. 1/4 चम्मच हल्दी पाउडर
  6. 1/2 चम्मच गरम मसाला
  7. 3/4 चम्मच अमचूर पाउडर
  8. 1हरी मिर्च
  9. 2टमाटर
  10. 2प्याज
  11. 1/2 चम्मचजीरा
  12. 1 चम्मच लहसुन पेस्ट
  13. 1/2 चम्मच पुदीना पाउडर
  14. 2 बड़े चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

15मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक बर्तन में पानी और आधा चम्मच नमक डाल कर सोया न्यूट्री को दो मिनट के लिए उबाल लें।फिर ठंडे पानी से तीन चार बार निचोडकर धो लें । चिवड़ा भी धोकर रख लें।

  2. 2

    प्याज, टमाटर,हरी मिर्च को छोटा छोटा काट लें।

  3. 3

    गैस पर कड़ाही में तेल गरम करें ।उसमें धूले हुए सोया न्यूट्री डाल कर भूनें। सुनहरा होने पर प्लेट में निकाल लें।

  4. 4

    बचे तेल में जीरा डालकर फिर प्याज डालें। प्याज का कच्चा पन निकल जाए तब टमाटर, हरी मिर्च डालें।

  5. 5

    लहसुन का पेस्ट और नमक,मिर्च, हल्दी पाउडर डालकर अच्छी तरह मिला लें। एक बड़ा चम्मच पानी डालकर मसाले मिला लें।

  6. 6

    सोया न्यूट्री डाल दें और फिर चिवड़ा डाल कर मिलाएं।अमचूर पाउडर और गरममसाला मिलाएं।पोदीना पाउडर को भी डालें।

  7. 7

    लीजिये तैयार है पौष्टिक नाश्ता। लहसुन की सौंधी खुशबू वाला सोयाबीन का पोहा। टमाटर सॉस के साथ सर्व करें चाहे तो नमकीन भुजिया भी डाल लें।गरम गरम खाने का मजा लें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Meena Mathur
Meena Mathur @cook_24073152
पर

Similar Recipes