अमृतसरी छोला (amritsari chole recipe in Hindi)

Geeta Panchbhai
Geeta Panchbhai @cookwithgeeta
Hyderabad
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
4से5 सर्विंग
  1. 250 ग्रामकाबुली चना
  2. 6-7लहसुन की कलिया
  3. 1 इंचदालचीनी
  4. 1बड़ी इलायची
  5. 2हरी इलायची
  6. 4लौंग
  7. 5-6साबुत काली मिर्च
  8. 2तेजपत्ता
  9. 1 छोटा चम्मचअजवाइन
  10. 1टी बैग
  11. स्वादनुसारनमक
  12. आवश्यकता अनुसारपानी
  13. 3 बड़े चम्मचतेल
  14. 2मध्यम आकार का प्याज़ का पेस्ट
  15. 1 बड़ा चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  16. 3-4मध्यम आकार के टमाटर की प्यूरी
  17. स्वादानुसारनमक
  18. 2हरी मिर्च बारीक़ कटी हुई
  19. 1 इंचअदरक जुलिएट्स
  20. 1 बड़े चम्मचधनिया पाउडर
  21. 1 बड़े चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  22. 1 बड़े चम्मचजीरा पाउडर
  23. 2 बड़े चम्मचअनारदाना पावडर
  24. 1 छोटा चम्मचगरम मसाला
  25. 1 बड़ा चम्मचकसुरी मेथी
  26. 2 बड़े चम्मचहरी धनिया पत्ती बारीक़ कटी हुई
  27. आवश्यकतानुसार पानी

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक बाउल में छोले को धोकर ताजे पानी मे रात भर के लिए भिगो दें अब अतिरिक्त पानी निकाल कर छोले को धो लेंगे, गैस चालू कर कुकर को मध्यम आँच में रख कर भीगे चने, लहसुन की कलिया, दालचीनी,बड़ी इलायची, हरी इलायची लौंग, काली मिर्च, तेजपत्ता,टी बैग,पानी और नमक डालें ध्यान रहे पानी छोले से 2 इंच ऊपर होना चाहिए सबको अच्छी तरह मिलाये और मध्यम आंच पर 3से4 सिटी के लिए प्रेशर कुक करेंगे गैस बंद कर देंगे कुकर ठंडा होने पर ही खोलेंगे कुकर ठंडा होने पर चेक कर लेंगे चने पके की नहीँ

  2. 2

    गैस चालू कर एक कढ़ाई में तेल गरम करें प्याज़ का पेस्ट डाले सुनहरा भूरा होने तक पका लें अदरक लहसुन का पेस्ट डाले एक से दो मिनट भून लें टमाटर प्यूरी और नमक डालें तेल छोड़ने तक पकाये अब अदरक के जुलिएट्स हरी मिर्च हल्दी पाउडर लाल मिर्च पाउडर धनिया पाउडर अनारदाना का पावडर जीरा पाउडर 2से3 मिनट तक पकाये थोड़ा पानी डालें एक मिनट तक पकाये

  3. 3
  4. 4

    अब पके हुए छोले को पानी के साथ डाले और अच्छी तरह मिलाये आप अपने छोले को कितना गाढ़ा या पतला करना चाहते हैं इस निर्भर करते हुए पानी की मात्रा कम या अधिक कर सकते है छोले को ढककर 5 मिनट के लिए धीमी आंच पर पकने दें, गरम मसाला, कसुरी मेथी और धनिया पत्ती डाल कर गैस बंद कर दे

  5. 5

    तैयार है स्वादिष्ट और टेस्टी अमृतसरी छोले इसे भटूरे, कुलचे के साथ गरमा गरम सर्व करें...

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Geeta Panchbhai
Geeta Panchbhai @cookwithgeeta
पर
Hyderabad

Similar Recipes