बैंगन मसाला करी (Baingan Masala curry recipe in Hindi)

सुशीलाम३०७जीमेल.कॉम
सुशीलाम३०७जीमेल.कॉम @cook_31927372

#Mic
#Week4
बैंगन मसाला करी मैने इमली रस के साथ बनाई ,गर्मियों के दिनों में खट्टी_खट्टी सी सब्जी बहुत ही स्वादिष्ट लगती है।

बैंगन मसाला करी (Baingan Masala curry recipe in Hindi)

#Mic
#Week4
बैंगन मसाला करी मैने इमली रस के साथ बनाई ,गर्मियों के दिनों में खट्टी_खट्टी सी सब्जी बहुत ही स्वादिष्ट लगती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

२५ मिनट
४ लोग
  1. 250 ग्रामबैंगन
  2. 2प्याज
  3. 1 इंचअदरक
  4. 6,7लहसुन की कलियां
  5. 2टमाटर
  6. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  7. 1 छोटी चम्मचधनिया पाउडर
  8. 1 चम्मचगरम मसाला
  9. 2 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. 1 चम्मच जीरा
  11. 2तेज पत्ता
  12. 1 टुकड़ादालचीनी
  13. 1बड़ीइलायची
  14. 1/2 कपइमली का रस
  15. 1गिलास पानी
  16. स्वादानुसारनमक
  17. आवश्यकतानुसारधनिया पत्ती
  18. 3 बड़े चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

२५ मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम बैंगन को धोकर साफ कर लेंगे,बीच से कट लगा ले जो बैंगन खराब है उन्हे हटा देंगे। बैंगन में हल्का तेल लगा कर जालीदार बर्तन में रख कर १० से १२ मिनट भाप में पका लेंगे।

  2. 2

    प्लेट में निकाल लेंगे। अब एक कड़ाही में तेल गरम करें जीरा तेज पत्ताइलायची से तड़का देंगे, प्याज अदरक लहसुन का पेस्ट डालेंगे और अच्छे से भुन लेंगे। टमाटर की प्युरी डालेंगे सूखे मसाले डालकर तेल छोड़ने तक भून लेंगे।

  3. 3

    १ गिलास पानी और इमली का रस डालकर उबलने देंगे फिर बैंगन को डाल १० मिनट तक ढक कर पकने देंगे। नमक भी डाल देंगे।

  4. 4

    इसके बाद धनिया पत्ती आवश्यकतानुसार डाल कर एक बाउल में निकाल लेंगे।

  5. 5
  6. 6
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
सुशीलाम३०७जीमेल.कॉम
पर
मुझे खाना बनाना, खिलाना, नए व्यंजन बनाने का सीखना बहुत अच्छा लगता है।
और पढ़ें

Similar Recipes