मसाला डोसा (masala dosa recipe in Hindi)

Jai Parsad
Jai Parsad @cook_36520259

#SR

शेयर कीजिए

सामग्री

आधा घंटा
चार लोग
  1. 4 कटोरीचावल
  2. 1 कटोरीउड़द दाल धुली
  3. 1/2 कटोरीचने की दाल
  4. 1/2 चम्मचमेथी दाना
  5. 1/2 चम्मचबेकिंग सोडा
  6. 1/2किलो आलू
  7. 2बड़े टमाटर
  8. 2 चम्मचबड़ी राई
  9. स्वादानुसारनमक
  10. 1/2 चम्मचलाल मिर्च
  11. 1 चम्मचहलदी
  12. 2 चम्मचअमचूर पाउडर
  13. 2 चम्मचधनिया पाउडर
  14. आवश्यकतानुसार करी पतता
  15. आवश्यकता अनुसार रिफाइंड तेल सेखने के लिए

कुकिंग निर्देश

आधा घंटा
  1. 1

    चावल उड़द दाल चने की दाल को धो कर रात में भिगो कर रख दें। मेथी दाना मिला दें।

  2. 2

    अगले दिन सुबह सुबह सब को बिलकुल महीन पेसट मिकसी में पीस कर बना लें। अब १/२चममच बेकिंग पाउडर और नमक मिला कर ढक कर रख दें। ८-१०घंटे रखें जिससे ख़मीर अच्छे से उठ आये।

  3. 3

    आलू को उबाल कर छील करमोटा मोटा मैश कर लें। टमाटर को छोटा छोटा काट लें। पैन में तेल गरम करें राई डालें और करी पतता भी। अब आलू और सब मसाला मिला दें। डोसे की सटफिंग तैयार है।

  4. 4

    डोसा तवा गरम करें। पेस्ट में नमक और पानी इतना मिलाये जिससे फैलाने लायक़ घोल तैयार हो जाये। तवे पर पानी का छींटा दे कर चेक कर लें कि गरम हो गया अब घोल कलछी से पतला पतला फैलायें जब किरसपी सिक जाये तब पलट कर आलू की स्टफिंग भरें। अब डोसे की तरह फ़ोल्ड करें।

  5. 5

    गरम गरम लाजवाब डोसा तैयार है। गरम गरम सांबर और नारियल चटनी के साथ सरव करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Jai Parsad
Jai Parsad @cook_36520259
पर

Similar Recipes