उड़द दाल के बड़े (Urad dal ke bade recipe in hindi)

Munira Boot
Munira Boot @cook_37057360

उड़द दाल के बड़े (Urad dal ke bade recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

आधा घंटा
चार लोग
  1. 1 कपउड़द की बिना छिलके वाली दाल
  2. 1 चम्मचचावल का आटा
  3. स्वादानुसारनमक
  4. 1 इंचबारीक कटा हुआ अदरक
  5. आवश्यकता अनुसार करी पत्ते थोडे से बारीक कटे हुए
  6. आवश्यकता अनुसार तलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

आधा घंटा
  1. 1

    उड़द दाल को धोइये और 5-6 घंटे के लिये पानी में भिगो दीजिये.दाल को पानी से निकालिये, एक बार फिर से अच्छी तरह से धो लीजिये, भीगी हुई दाल को बहुत कम पानी डाल कर पीस लीजिये. दाल को बहुत अधिक बारीक भी मत कीजिये.

  2. 2

    पिसी हुई दाल में नमक, अदरक, चावल का आटा, हरा धनियां और करी पत्ते मिला कर अच्छी तरह फैटिये. दाल को आप जितना फैटेगे बड़ा उतने ही मुलायम बनेंगे. सांबर वड़ा बनाने के लिये मिश्रण तैयार है

  3. 3

    कढ़ाई में तेल डाल कर गरम कीजिये, हाथ की उंगलियों को पानी से भिगोइये, भीगी हुई उंगलिये से थोड़ा सा दाल का मिश्रण उठाइये, गोल कीजिये और अंगूठे या दूसरे हाथ की उंगली को गड़ा कर एक छेद बना दीजिये

  4. 4

    गरम तेल में ये वड़ा तलने के लिये डालिये, कढ़ाई में तेल के हिसाब से 3-4 वड़ा बनाकर एक बार में डालकर तल सकते हैं, वड़े को निचली सतह ब्राउन होने पर पलटिये और दोनों सतह ब्राउन होने तक तल कर निकाल लीजिये. सारे वड़े तल कर इसी तरह निकाल लीजिये. सारे वड़े तैयार हो गये हैं.वडो को हरी चटनी के साथ परोसिये

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Munira Boot
Munira Boot @cook_37057360
पर

Similar Recipes