पंजाब का फेमस स्ट्रीट फूड छोले भटूरे (punjab ka famous street food chhole bhature recipe in hindi)

Ajita Srivastava
Ajita Srivastava @cook_29174649
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटे
6 लोग
  1. 250 ग्रामकाबुली चने भींगे हुए
  2. 3प्याज बड़े साइज के बारीक कटे
  3. 4हरी मिर्च मोटे टुकड़े में कटी
  4. 2 हरी मिर्च बारीक कटी
  5. 2टमाटर टुकड़े में कटे
  6. 4लाल मिर्च खड़ा
  7. 1बल्ब लहसुन छिला हुआ
  8. 1 टुकड़ादालचीनी
  9. 1 टुकड़ाजावित्री
  10. 1/2 टी स्पूनजीरा
  11. 4लौंग
  12. 2छोटी इलायची
  13. 1/2 छोटी चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  14. 1 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  15. 1/2 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  16. 2 टी स्पूनधनिया पाउडर
  17. 1/2 टी स्पूनगर्म मसाला पाउडर
  18. 3तेज पत्ते
  19. 1/2 कपऑयल
  20. 1बड़े साइज का आलू छिला हुआ
  21. 1/2 कपतेल
  22. स्वादानुसारनमक
  23. 2 टी स्पून अदरक लहसुन का पेस्ट
  24. भटूरे के लिए_
  25. 4 कपमैदा
  26. 1/2 कपसूजी सोक किया
  27. 1/2 कपदही
  28. 1/2 छोटी चम्मचबेकिंग सोडा
  29. आवश्कता अनुसाररिफाइंड ऑयल भटूरे तलने को

कुकिंग निर्देश

1 घंटे
  1. 1

    मैदे को छान ले,सूजी को 20 मिनट पहले भींगा कर रखे,मैदे में बीच में गहरा करे और सोक किए सूजी को पानी से निकाल कर डाले और मिक्स करे अब दही,नमक और बेकिंग सोडा को डाल कर अच्छे से मिक्स करे|

  2. 2

    अब साफ्ट और चिकना आटा गूथ ले गूथे आटे पर ऑयल लगा कर 1 घंटे को रेस्ट को रखे|

  3. 3

    आटा सेट हो रहा है हम छोले बनाने को गैस पर कुकर रखे ऑयल डाले फ्लेम जरूरत के हिसाब से करे ऑयल गर्म हो जाय तब सारे खड़े मसाले तेज पत्ता, लाल मिर्च तोड़ कर डाल दे बारीक कटा प्याज़ लहसुन हरी मिर्चभी डाल दे थोड़ा सा प्याज़ गार्निशिंग को रखे|

  4. 4

    प्याज गोल्डन हो जाय तब कटे टमाटर को डाले और सारे ड्राई मसाले नमक भी डाल दे अदरक लहसुन का पेस्ट भी डाल दे और 1 टेबल स्पून पानी डाल कर 3 से 4 मिनट तक ऑयल छोड़ने तक अच्छे से भुने|

  5. 5

    मसाले भून जाय तब सोक किया चना डाले और अच्छे से भुने अब आलू भी डाल दे|

  6. 6

    जरूरत के हिसाब से पानी डाल कर कुकर बन्द करे 4 से 5 सीटी तक कुक करे गैस बंद करे|

  7. 7

    कुकर खोले और आलू को अच्छे से मैश करे छोले रेडी है|

  8. 8

    अब भटूरे के लिए गैस पर कराही रखे ऑयल डाले ऑयल जब तक गर्म हो रहा है तब तक आटे को अच्छे से चिकना करे और लोइया तैयार करे चकले पे थोड़ा सा ऑयल लगाए और भटूरा बेले आटा नही लगाए जब चिपकने लगे तो |

  9. 9

    ऑयल गर्म हो गया है अब भटूरे को फ्राई करे और निकाले फ्लेम जरूरत के हिसाब से करे|

  10. 10

    रेडी है गरमा गर्म भटूरे सर्व करे छोले के साथ और 2 बारीक हरी मिर्च को काट ले गार्निश करे हरी मिर्च,प्याज के साथ|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ajita Srivastava
Ajita Srivastava @cook_29174649
पर

Similar Recipes