पनीर कोल्हापुरी(PANEER KOLAHAPURI RECIPE IN HINDI)

Preeti Singh
Preeti Singh @Preetisingh_130318
लखनऊ

#TheChefStory #ATW3
ये पनीर की एक तीखी और ज़ायकेदार स्वादिष्ट रेसिपी है तीखी और मसालेदार ग्रेवी वाली पनीर कोल्हापुरी खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगती है इसे आप लंच या डिनर में बना सकते है

पनीर कोल्हापुरी(PANEER KOLAHAPURI RECIPE IN HINDI)

#TheChefStory #ATW3
ये पनीर की एक तीखी और ज़ायकेदार स्वादिष्ट रेसिपी है तीखी और मसालेदार ग्रेवी वाली पनीर कोल्हापुरी खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगती है इसे आप लंच या डिनर में बना सकते है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. कठियावाड़ी मसाला के लिए
  2. 1 चम्मचसाबुत धनिया
  3. 1 चम्मचकाली मिर्च
  4. 6-7लौंग
  5. 1स्टार फूल
  6. 1 चम्मचजीरा
  7. 1स्टिक दालचीनी
  8. 2बड़ी इलायची
  9. 4छोटी इलायची
  10. 1फूल जावित्री
  11. 1 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  12. 1तेज़ पत्ता
  13. 4साबुत लाल मिर्च
  14. 2 चम्मचखोपरा
  15. 1 चम्मचपोस्ता दाना
  16. 2 चम्मचतिल
  17. 6-7कढ़ी पत्ता
  18. 1/4 कपकाजू का पाउडर
  19. ग्रेवी के लिए
  20. 400 ग्रामपनीर
  21. 2साबुत टमाटर
  22. 1 बड़ा चम्मचजीरा
  23. 2बारीक़ कटे प्याज़
  24. 2बारीक़ कटे टमाटर
  25. 1 चम्मचअदरक बारीक़ कटा हुआ
  26. 2 चम्मचलहसुन बारीक़ कटा हुआ
  27. 2हरी मिर्च बारीक़ कटी हुई
  28. 1/2 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च
  29. 2 चम्मचबारीक़ कटी धनिया पत्ती
  30. पनीर के पेस्ट के लिए
  31. 5-6पनीर के पीस
  32. 1 चम्मचचीनी
  33. 8-10काजू
  34. 2 बड़ा चम्मचबटर
  35. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  36. क्रीम बनाने के लिए
  37. 100 ग्रामपनीर
  38. 2 चम्मचचीनी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले कोल्हापुरी मसाला बनाने के लिए एक पैन में धनिया, काली मिर्च, लौंग, स्टार फूल, छोटी इलायची, बड़ी इलायची, दालचीनी, ज़ावित्री को थोड़ी देर तक भून लीजिये फिर इसमें, तेज़पत्ता,खोपरा, पोस्ता दाना और तिल डालकर 1मिनट और भून लीजिये फिर इसमें साबुत लाल मिर्च डालकर थोड़ा सा भून लीजिये और गैस ऑफ कर दीजिये

  2. 2

    अब इस भुने हुए मसाले को ठंडा करके इसमें, कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर,कढ़ी पत्ता और काजू का पाउडर डाल कर पीस लीजिये

  3. 3

    अब एक कढ़ाई में तेल डाल कर गर्म कीजिये फिर उसमें जीरा डाल कर चटका लीजिये फिर कटा हुआ प्याज़ डाल कर पिंक होने तक भून लीजिये उसके बाद kta हुआ अदरक लहसुन डाल कर 1मिनट भून लीजिये फिर कटे हुए टमाटर डाल कर टमाटर के नर्म होने तक पका लीजिये

  4. 4

    अब इसमें कश्मीरी लाल मिर्च डाल कर अच्छे से मिक्स कीजिये

  5. 5

    अब इसे एक प्लेट में निकाल लीजिये और ठंडा करके इसका पेस्ट तैयार कर लीजिये अब इसे वापस कढ़ाई में डालकर 1मिनट पका लीजिये फिर इसमें तैयार किया गया कठियावाड़ी मसाले को डाल कर मिक्स कीजिये

  6. 6

    अब इसमें पनीर और थोड़ी सी चीनी से तैयार किया गया पेस्ट डालकर मिक्स कीजिये और 1मिनट पका लीजिये

  7. 7

    अब इसमें कसूरी मेथी डालकर मिक्स कीजिये

  8. 8

    अब इसमें थोड़ा थोड़ा पानी डाल कर ग्रेवी को गाढ़ा होने तक पका लीजियेअब इसमें अमूल क्रीम मिक्स कीजिये और 5मिनट कवर करके पका लीजिये

  9. 9

    फिर इसमें 2बड़े चम्मच बारीक़ कटे प्याज़ और टमाटर डाल कर मिक्स कीजिये और सिम फ्लैम पर कवर करके 5se6मिनट पकने दीजिये अब इसमें पनीर के पीस डाल कर मिक्स कीजिये

  10. 10

    अब इसमें साबुत 2टमाटर (ऊपर सेक्रॉस में कट लगाकर)डाल दीजिये और टमाटर के नरम होने तक पका लीजिये फिर इसमें कटी हुई धनिया पत्ती डाल कर मिक्स कीजिये और गैस ऑफ कर दीजिये

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Preeti Singh
Preeti Singh @Preetisingh_130318
पर
लखनऊ

Similar Recipes