सांबर (samber recipe in hindi)

Rohit Jaiswal
Rohit Jaiswal @Rohitj

सांबर (samber recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
4 लोग
  1. 1 कटोरीअरहर दाल
  2. 1-2 कटोरीमिक़्स सब्जी(लौकी, सीताफल, गाजर)
  3. 1 कटोरीइमली पल्प
  4. 1लाल साबुत मिर्च
  5. 1प्याज़ बारीक कटी
  6. 1प्याज़ मोटे टुकड़े में कटे
  7. 3-4टमाटर बारीक कटे
  8. 2-3हरी मिर्च लम्बी कटी
  9. 6-7लहसुन कलियां बारीक कटी
  10. 2-3 चम्मचसांबर मसाला
  11. 1 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  12. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  13. 1 चम्मचकश्मीरी मिर्च
  14. 8-10करी पत्ते
  15. 1 चम्मचगुड़
  16. 1 चम्मचहींग
  17. स्वादानुसारनमक
  18. 1 छोटी चम्मचराई दाना
  19. आवश्यकता अनुसार वेजिटेबल ऑयल

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    दाल को धोकर साफ़ करें 15-20 मिनट तक भीगा कर रखें सारी सब्जियों को धोकर कट करें कुकर में डालकर थोड़ा पानी डालकर एक सीटी लगाएं!

  2. 2

    अब निकाल कर एक बडे़ बॉउल में रखें अब कुकर में दाल, आवश्यकता अनुसार पानी, हल्दी, नमक डालकर 3-4 सीटी लगाएं कटी सामग्री एक साथ रखें!

  3. 3

    अब पैन में तेल डालकर गरम करें उसमें राई दाना, लहसुन, हरी मिर्च, करी पत्ते डालकर भूनें अब बारीक कटी प्याज़ डालकर मीडियम फ्तेम पर लगातार चलाते हुए 2-3 मिनट तक भूनें अब मोटी कटी प्याज़, हींग, टमाटर,मसाला, कश्मीरी मिर्च डालें!

  4. 4

    अब हल्दी, मिर्च, नमक डालें और सोफ़्ट होने तक भूनें!

  5. 5

    अब सारी सब्जियां, गुड़ डालें!

  6. 6

    कश्मीरी मिर्च पाउडर डालकर मसाला तेल छोडने तक भूनें अब दाल, इमली पल्प और आवश्यकता अनुसार पानी डालकर मिक्स करें और मीडियम फ्तेम सांबर बनने तक पकाएं गरम-गरम सांबर इडली, चटनी के साथ सर्व करें!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rohit Jaiswal
पर

Similar Recipes