मटर के समोसे (स्ट्रीट स्टाइल) (Matar ke samose recipe in hindi)

Poonam Singh
Poonam Singh @poonamkepakwaan

#sc #week4 बरसात और सर्दियों के मौसम में गरमा-गरम चाय के साथ समोसे मिल जाएं तो बात ही क्या है। बरसात या ठंड के दिनों में गरम खाने और नाश्ते की बात ही अलग होती है। जी हां, ये मौसम ऐसी होती हैं कि इनमें आप जो भी खाते हैं उससे मन ही नहीं भरता है, जब बात हो कुछ चटपटा खाने की तो बात ही क्या है।

मटर के समोसे (स्ट्रीट स्टाइल) (Matar ke samose recipe in hindi)

#sc #week4 बरसात और सर्दियों के मौसम में गरमा-गरम चाय के साथ समोसे मिल जाएं तो बात ही क्या है। बरसात या ठंड के दिनों में गरम खाने और नाश्ते की बात ही अलग होती है। जी हां, ये मौसम ऐसी होती हैं कि इनमें आप जो भी खाते हैं उससे मन ही नहीं भरता है, जब बात हो कुछ चटपटा खाने की तो बात ही क्या है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

टोटल 1 घंटा
4 से 6 सर्विंग
  1. 1कप उबले और ठंडे किये हरे मटर
  2. आवश्यकतानुसार तलने के लिए तेल
  3. 1छोटी चम्मच जीरा
  4. 1/4छोटी चम्मच हींग
  5. 1चम्मच अदरक,हरी मिर्च बारीक कटी-
  6. 1/2छोटी चम्मच धनिया पाउडर
  7. 1/2 छोटी चम्मच जीरा पाउडर
  8. स्वादानुसार नमक
  9. 1कप कटी हरी धनिया
  10. 2कप मैदा
  11. 1छोटा चम्मच अजवाइन

कुकिंग निर्देश

टोटल 1 घंटा
  1. 1

    विधि :
    सबसे पहले एक नॉन स्टिक पैन में एक बड़ा चम्मच तेल करके उसमें जीरा और हींग डालें, इसमें अदरक हरी मिर्च डालें।
    फिर हरी मटर डालकर अच्छी तरह से भूनें। फिर धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, नमक, डालकर 2 मिनट के लिए अच्छी तरह से भूनें
    अब इस मिश्रण को एक मैशर की सहायता से हल्का सा मैश करें और एक बाउल में इस मिश्रण को ठंडा करें।

  2. 2

    समोसे के डो के लिए मैदे में आश्यकतानुसार अजवाइन और नमक मिलाकर अच्छी तरह से गूथें और थोड़ा सा तेल डालते हुए डो तैयार करें। (इतना तेल डालना है कि मैदे को हाथ में लेकर मुट्ठी बन जाये)
    समोसे के लिए तैयार डो को हल्के गीले कपड़े से ढककर रखें और 10 मिनट बाद इसे समोसे का आकार दें।

  3. 3

    कड़ाही में तेल डालकर तेज आंच में हल्का गर्म करें फिर तेल गर्म होने के बाद गैस की फ्लेम धीमी करें और समोसों को हल्के गर्म तेल में एक-एक करके डालें और समोसे सुनहरा होने तक तलें।
    गरमा-गरम समोसे तैयार हैं चटनी या चाय के साथ इसका मजा उठाएं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Poonam Singh
Poonam Singh @poonamkepakwaan
पर

Similar Recipes