बेसन सूजी ढोकला

Priyanka Shrivastava
Priyanka Shrivastava @daily_dish_with_Pihu
U.P.

#CA2025

हेलो फ्रेंड्स आज मैं आप सबके साथ में बेसन सूजी के ढोकले की रेसिपी शेयर कर रही हूं यह गुजरात की रेसिपी है परन्तु बीते कुछ दिनों में ये रेसिपी हर जगह अपनी पहचान बना चुकी हैआप इसे बच्चों के टिफिन में दे सकते हैं या फिर आप स्टार्टर के रूप में भी पेश कर सकते हैं...

बेसन सूजी ढोकला

#CA2025

हेलो फ्रेंड्स आज मैं आप सबके साथ में बेसन सूजी के ढोकले की रेसिपी शेयर कर रही हूं यह गुजरात की रेसिपी है परन्तु बीते कुछ दिनों में ये रेसिपी हर जगह अपनी पहचान बना चुकी हैआप इसे बच्चों के टिफिन में दे सकते हैं या फिर आप स्टार्टर के रूप में भी पेश कर सकते हैं...

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

60 मिनट
3 से 4 लोगों के लिए
  1. 1 कपबेसन
  2. 1 कपसूजी
  3. 1 कपदही
  4. 1/4 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर
  5. 1 चम्मचसरसों के दाने
  6. 4हरी मिर्च
  7. 3 चम्मचतेल
  8. 8-10कढ़ी पत्ते
  9. 1 चम्मचअदरक,हरी मिर्च का पेस्ट
  10. थोड़ा सा कच्चा नारियल कद्दूकस किया हुआ
  11. नमक स्वादानुसार
  12. 1नींबू का रस
  13. 3 चम्मचचीनी
  14. पानी आवश्यकतानुसार
  15. हरी धनियापत्ती बारीक कटी हुई

कुकिंग निर्देश

60 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले बेसन सूजी,हल्दी पाउडर,अदरक मिर्च का पेस्ट,और दही को पानी मिलाकर एक मिक्सर जार में डालकर अच्छे से फैट लेंगे

  2. 2

    ना बहुत गाढ़ा ना बहुत पतला बैटर होना चाहिए अब इसमें नमक और 1 चम्मच तेल डालकर 15 मिनट के लिए ढक कर रख देंगे..

  3. 3

    अब एक भागोन या कढ़ाई में 2 गिलास पानी गर्म करने रखेंगे और बेसन सूजी के बैटर को अच्छे से चलाएंगे और एक पैकेट ईनो डालेंगे और एक चम्मच पानी डालकर अच्छे से फेंट कर तुरंत चिकने लगी हुई थाली या केक तीन के डाल कर उबलते पानी में ढंक कर 30 मिनट के लिए पकने देंगे

  4. 4

    अब एक तड़का पान में एक चम्मच तेल डालेंगे गर्म करेंगे और इसमें सरसों के दाने डालकर तड़का लेंगे फिर हरी मिर्च और कड़ी पत्ता डालेंगे और एक कप पानी डाल देंगे अब इसमें दो चम्मच से तीन चम्मच तीन चीनी डालेंगे और उबाल आने पर नाच से उतार लेंगे और नींबू का रस भी डाल देंगे

  5. 5

    अब इस पानी वाले तड़के को ढोकला के ऊपर डालेंगे और चौकोर टुकड़ों में कट कर लेंगे उप्र से नारियल और हरी धनिया से सजा लेंगे

  6. 6

    तैयार है जालीदार स्वादिष्ट ढोकला...

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Priyanka Shrivastava
Priyanka Shrivastava @daily_dish_with_Pihu
पर
U.P.
Always Cook with happiness☺️🥘🍲🍳🥪🍔🧀🥞🍟🌭🍕🥪🥣🥗🍲🍱
और पढ़ें

Similar Recipes