क्रिस्पी आलू  मसाला पूरी(crispy aloo masala poori recipe in hindi)

Rekha Pandey
Rekha Pandey @rekha1960

क्रिस्पी आलू  मसाला पूरी(crispy aloo masala poori recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

35 मिनट
2 लोग
  1. 1/2 कपउबले मैश आलू,
  2. 1 कपगेहूं का आटा,
  3. स्वादानुसारनमक ,
  4. 2टी स्पुन काली मिर्च पाउडर,
  5. 2टी स्पुन चिली फ्लेक्स,
  6. 1टी स्पुन लाल मिर्च पाउडर,
  7. 2टी स्पुन कसूरी मेथी,
  8. 2टी स्पुन सौंफ,
  9. 2टी स्पुन चाट मसाला,
  10. 3हरी मिर्च बारीक कटी हुई,
  11. 2टेबल स्पुन तेल
  12. 3टेबल स्पुन अदरक लहसुन हरी मिर्च पेस्ट,

कुकिंग निर्देश

35 मिनट
  1. 1

    एक मिक्सिंग बाउल में सबसे पहले मैश किया आलू डालें, इसमें आटा डालें, इसमें हरी मिर्च डालें ।

  2. 2

    अब इस मिश्रण में नमक, काली मिर्च पाउडर, चाट मसाला, चिली फ्लेक्स, सौंफ, कसूरी मेथी डालें अब इसमें तेल डालें ।

  3. 3

    हाथ से धीरे धीरे मसलकर सबको मिलायें थोड़ा थोड़ा पानी डालकर कड़क डोह बनायें । तेल लगाकर डोह को मुलायम करें ।

  4. 4

    इसमें से एक बड़ा सा हिस्सा निकालकर लम्बा सा बेलें, कटोरी की सहायता से गोल गोल पूरी बनायें ।

  5. 5

    लम्बी शीट में से गोल गोल पूरी छोड़कर साइड का भाग निकालकर डोह में मिलायें । तैयार पूरी को गरम तेल में डालकर धीमी आंच पर 2-3 मिनट पकायें ।

  6. 6

    इसके बाद पूरी को पलट कर गोल्डन ब्राउन होने तक तलें । थोड़ा ठंडा होने पर पिकनिक के लिए पैक करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rekha Pandey
Rekha Pandey @rekha1960
पर

Similar Recipes