मेथी के पराठे, टमाटर की चटनी (methi ke parathe tamatar ki chutney recipe in Hindi)

सुशीलाम३०७जीमेल.कॉम
सुशीलाम३०७जीमेल.कॉम @cook_31927372
शेयर कीजिए

सामग्री

२५ मिनट
३ लोग
  1. 2 कपआटा
  2. 1/2 कपमेथी पत्ते कटी हुई
  3. 1/2 टी स्पूनअजवाइन
  4. 1/2 टी स्पूननमक
  5. 1 टी स्पूनअमचूर पाउडर
  6. 1/2 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर
  7. 2,3 चुटकीहल्दी पाउडर
  8. 2 बड़े चम्मचतेल
  9. आवश्यकतानुसारपानी आटा गूंथने के लिए
  10. चटनी के लिए
  11. 4टमाटर
  12. 1 इंचअदरक
  13. 1 टी स्पूनजीरा
  14. 1 बड़े चम्मचधनिया पत्ती
  15. 5-6लहसुन की कलियां
  16. 5हरी मिर्च
  17. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

२५ मिनट
  1. 1

    सबसे पहले मेथी पत्ते तोड़कर धो लें फिर बारीक काट लेंगे। बड़े बाउल में आटा लेंगे सभी मसाले डाल मेथी के पत्ते भी डाल दें नमक स्वादानुसार डाल कर आटा गूंथ लेंगे।

  2. 2

    आटा गूंथ कर ५,६ मिनट ढक कर रख देंगे। इसके बाद लोई तोड़ कर गोला बना लेंगे सूखी आटा लगाते हुए रोटी की तरह बेल लें।

  3. 3

    गैस पर तवा गरम कर तेल लगा लेंगे फिर पराठे को डाल ऊपर से तेल लगाते हुए पलटते हुए सैक लेंगे।

  4. 4

    सभी पराठे इसी तरह से तैयार कर लें।

  5. 5

    टमाटर धनिया पत्ती की चटनी इस तरह से तैयार कर लें।

  6. 6

    अब इन पराठों को टमाटर की चटनी के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
सुशीलाम३०७जीमेल.कॉम
पर
मुझे खाना बनाना, खिलाना, नए व्यंजन बनाने का सीखना बहुत अच्छा लगता है।
और पढ़ें

Similar Recipes