मक्के दी रोटी सरसो का साग(Makke di roti sarson ka saag recipe in Hindi)

Geeta Panchbhai
Geeta Panchbhai @cookwithgeeta
Hyderabad

#win
#week6

सर्दियों का मौसम हो और पंजाबी रसोई सरसों का साग और मक्की की रोटी से ना महके ऐसा तो बिल्कुल भी मुमकिन नहीं है ,यह पंजाबी रेसिपी है जिसे सिर्फ पंजाब में ही नही बल्कि देश भर के लौंग भी खाना पसंद करते हैं

मक्के दी रोटी सरसो का साग(Makke di roti sarson ka saag recipe in Hindi)

#win
#week6

सर्दियों का मौसम हो और पंजाबी रसोई सरसों का साग और मक्की की रोटी से ना महके ऐसा तो बिल्कुल भी मुमकिन नहीं है ,यह पंजाबी रेसिपी है जिसे सिर्फ पंजाब में ही नही बल्कि देश भर के लौंग भी खाना पसंद करते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. सरसो के साग के लिए सामग्री
  2. 2 छोटी कटोरीबड़ा बंच सरसों के पत्ते
  3. 200 ग्रामपालक
  4. 150 ग्राममेथी
  5. 250 ग्रामबथुआ
  6. 1 इंचअदरक बारीक़ कटा हुआ
  7. 15लहसुन की कलियां बारीक़ कटी हुई
  8. स्वादनुसारनमक
  9. 1/2 कपमक्के का आटा
  10. तड़का लगाने के लिए सामग्री
  11. 3 बड़े चम्मचघी
  12. 1 बड़ा चम्मचलहसुन
  13. 1प्याज बारीक़ कटी हुई
  14. 2-3हरी मिर्च बारीक़ कटी हुई
  15. 2 छोटे चम्मच अदरक
  16. स्वादनुसारनमक
  17. 2सूखी लाल मिर्च
  18. 1 छोटा चम्मचधनिया पाउडर
  19. 1/2 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  20. तड़का
  21. 1 बड़े चम्मचघी
  22. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  23. मक्की की रोटी के लिए सामग्री
  24. 2 कपमक्की का आटा
  25. 1+1/4 कप पानी
  26. स्वादनुसारनमक
  27. आवश्यकतानुसारमक्खन

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सरसों का साग बनाने के लिए साबसे पहले सरसों भाजी,बथुआ, पालक और मेथी को साफ करके 3से 4 बार पानी से अच्छी तरह अलग अलग धो कर बारीक़ काट ले अब गैस चालु कर प्रेशर कुकर में बारीक़ कटी हुई सरसों,बथुआ, पालक,मेथी,लहसुन, अदरक,हरी मिर्च और पानी डालकर दो सिटी लगा ले अब आंच धीमी कर 5 मिनट तक पका लें 5 मिनट बाद गैस बंद कर देंगे प्रेशर पूरी तरह निकल जाने पर कुकर का ढक्कन खोल लेंगे और साग को मैशर की मदद से अच्छी तरह मैश कर लेंगे

  2. 2
  3. 3

    गैस चालु कर धीमी आंच में कुकर को फिर से रख दे अब मैश की हुई साग में मक्के का आटा डाल दें और अच्छी तरह मिला दे अच्छी तरह मिलने के बाद आंच बंद कर दे और इसे एक तरफ रख दे

  4. 4

    एक कढाई को आँच में रखे उसमें 2 बड़े चम्मच घी डाल कर पिघला लेंगेअब इसमे बारीक़ कटी हुई लहसुन डाले भून लें अब प्याज़ डाले और सुनहरा होने तक भून ले अब अदरक और हरी मिर्च डालें इसे भी भून लें नमक धनिया पाउडर डाल कर भून लें अब इसमे तैयार साग डाले अच्छी तरह मिलाएं और ढक कर 4 से 5 मिनट तक पका लें

  5. 5

    अब तड़का पैन को गैस पर रखे और 2 चम्मच घी डाले गर्म करें घी पिघलने पर सूखी लाल मिर्च हरी मिर्च और अदरक के जूलियन डालकर भुने गैस बंद कर दे, तैयार तड़का को सरसों के साग में डाले तैयार है सरसों का साग

  6. 6

    मक्के की रोटी
    मक्के की रोटी बनाने के लिए सबसे पहले गैस चालू कर एक पैन में 1+1/4 कप पानी में नमक डाल कर उबाल लेंगे गैस बंद कर इसमे 2 कप मक्के का आटा डाल कर चम्मच की सहायता से अच्छी तरह मिला कर पैन को ढक कर 10 मिनट के लिए छोड़ देंगे

  7. 7

    10 मिनट बाद इसे एक परात में निकाल लेंगे और बिना पानी डालें पहले अच्छी तरह मिला लेंगे और अगर जरूरत हो तो थोड़ा पानी डाल कर आटा अच्छी तरह गूथ लेंगे (यदि आटा गिला हो तो थोड़ा सूखा आटा भी मिला सकते है) आटा को 5से7 मिनट तक अच्छी तरह नरम होने तक गूथ लेंगे आटे में क्रेक नही आना चाहिए थोड़ा तेल डाल कर आटा को अच्छी तरह मिला ले

  8. 8

    गैस चालू कर तवा गरम करेंगे,अब आटा से लोई बना लेंगे इसमे सूखा आटा लगा कर इसे बेल लेंगे (मैने ढक्कन से गोल किया)अब बेली हुई मक्के की रोटी को गर्म तवे में डाल कर दोनो तरफ शेक लेंगे बाद में गैस पर भी शेक ले और ऊपर से बटर या घी लगा दे इसी तरह जितनी रोटी चाहिए उतनी शेक लेंगे

  9. 9
  10. 10
  11. 11
  12. 12

    अब तैयार सरसो का साग और मक्के की रोटी सर्व करने के लिए एक प्लेट में निकाल लेंगे साथ मे प्याज़ गुड़ और लस्सी भी सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Geeta Panchbhai
Geeta Panchbhai @cookwithgeeta
पर
Hyderabad

Similar Recipes