चना दाल

Sushma Zalpuri Kaul
Sushma Zalpuri Kaul @cook_8116978
Lucknow

#May #W1
दाल बहार चैलेंज

चना दाल

#May #W1
दाल बहार चैलेंज

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपचना दाल -----
  2. 2 1/2 कपपानी -----
  3. चम्मचनमक ------ 1/4
  4. 4 चुटकी---- हल्दी
  5. 1/2 कपप्याज कटा ---
  6. 1/4 चम्मचलहसुन कटा ---
  7. देसी घी ---- 1 कलूछी
  8. 1/4 चम्मचजीरा --
  9. 1/2 छोटा चम्मचमिर्च पाउडर ---
  10. चम्मचहरा धनिया कटा --1
  11. हरी मिर्च कटी --- वैकल्पिक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    चना दाल को साफ़ करके ४-५ घंटे के लिए भिगो दें.अब एक बार साफ़ पानी से धोकर,कुकर में नमक-हल्दी और पानी मिलाकर आंच पर रखें..कुकर का ढक्कन लगाएं और ५ सीटी आने पर फ्लेम ऑफ कर दें.

  2. 2

    अब पैन में घी डालकर, कटा प्याज़ और लहसुन डालकर कलूछी से चलाएं,थोड़ा सा भुन जाने पर लाल मिर्च पाउडरऔर पकी हुई दाल उसमें मिलाएं.सर्व करते समय उसमें कटा हरा धनिया और हरी मिर्च से गार्निश कर दें.बहुत ही सादे तरीके से बनी यह दाल खाने में स्वादिष्ट लगती है,आप चाहें,दाल पकते समय आधा चम्मच गुड़ भी मिला सकते हैं,इससे स्वाद औरआ जाता है.आप इसे प्लेन राइस के साथ भी ले सकते हैं.

  3. 3

    चना दाल पौषक तत्वों से भरपूर होती है.हालांकि यह दाल भारी होने कि वजह से देर में पचती है.आप दोपहर के भोज में इसका आनंद,किसी भी सूखी सब्जी -रोटी-चावल के साथ सकते हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sushma Zalpuri Kaul
Sushma Zalpuri Kaul @cook_8116978
पर
Lucknow
cooking:My Hobby-love
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes