लाल साग

Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
Rewa (Madhya Pradesh )

#Goldenapron23
#W7
लाल साग को चौलाई भाजी भी कहते हैं चौलाई में भरपूर मात्रा में प्रोटीन और विटामिन सी पाया जाता है, जो हमारे इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने में मदद करता है, इस साग में फाइबर भी भरपूर मात्रा में मिलाते हैं इसलिए पाचन क्रिया के साथ साथ कब्ज आदि की समस्या को भी दूर करता है । लाल साग खून को साफ करने का काम करता है इसमें ब्लड प्यूरिफाई करने के गुण पाए जाते हैं ।

लाल साग

#Goldenapron23
#W7
लाल साग को चौलाई भाजी भी कहते हैं चौलाई में भरपूर मात्रा में प्रोटीन और विटामिन सी पाया जाता है, जो हमारे इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने में मदद करता है, इस साग में फाइबर भी भरपूर मात्रा में मिलाते हैं इसलिए पाचन क्रिया के साथ साथ कब्ज आदि की समस्या को भी दूर करता है । लाल साग खून को साफ करने का काम करता है इसमें ब्लड प्यूरिफाई करने के गुण पाए जाते हैं ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
4-5 सर्विंग
  1. 1 किलोताजा लाल साग
  2. 1प्याज
  3. 3-4कली लहसुन की
  4. 2हरी मिर्च
  5. 1टमाटर
  6. 2 चम्मचसारसों का तेल
  7. 1/2 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  8. 1/2 टी स्पूनधनिया पाउडर
  9. नमक स्वादानुसार
  10. 1/2 टी स्पूनजीरा
  11. 1/2 टी स्पूनराई
  12. 1/2 टी स्पूनमेंथी दाने
  13. 1चुटकीहींग

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    लाल साग की जड़ और कड़े तने को काट लेंगे । अब साग को बारीक कटा ले और अच्छे से 2-3 पानी से धो कर छान ले ।

  2. 2

    प्याज, हरी मिर्च लहसुन को काट ले । कढ़ाई में तेल गर्म कर इसमें जीरा,राई,मेंथी हींग चटकये और लहसुन, हरी मिर्च प्याज़ मिलाएं और भून ले ।

  3. 3

    अब इसमे लाल साग मिलाएं और थो डी देर के लिए ढक दे। जब साग गल जाए और पानी छोड़ दे तो इसमे नमक हल्दी मिलाएं और चलाते हुए पकाए फिर इसमे कटे हुए टमाटर मिला दे ।

  4. 4

    पानी सुखाने तक चलाते हुए पकाए और फिर गैस बंद कर दे ।

  5. 5

    लाल साग को रोटी या चावल के साथ परोसें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
पर
Rewa (Madhya Pradesh )

Similar Recipes