सेव (एपल)रसम

Geetha Srinivasan
Geetha Srinivasan @Rasam

हल्की बारिश और सर्दी के मौसम के साथ ज़ुकाम में लेने लायक़ रसम है।

सेव (एपल)रसम

हल्की बारिश और सर्दी के मौसम के साथ ज़ुकाम में लेने लायक़ रसम है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१५ मिनट
3 लोग
  1. 1सेव
  2. 1टमाटर
  3. 1डंठल कड़ी पत्ते
  4. 3सूखी लाल मिर्च
  5. 1 छोटी चम्मचजीरा
  6. 1बड़ी चम्मच साबुत धनिया
  7. छोटे आंवला जितना इमली
  8. 1 छोटी चम्मचघी
  9. 1/2 छोटी चम्मचराई
  10. 1/2 छोटी चम्मचजीरा
  11. 1लाल मिर्च
  12. 1डंठल कड़ी पत्ते
  13. 1 चुटकीहींग
  14. 1/2 छोटी चम्मचहल्दी
  15. 1/4 छोटी चम्मचनमक
  16. 2बड़ी चम्मच कटी धनिया पत्ती

कुकिंग निर्देश

१५ मिनट
  1. 1

    सारा सामान एक साथ रख लें ।इमली को पानी में भिगोकर रखें ।सेव और टमाटर को छोटे टुकड़ों में काट लें ।सारा सामान मिक्सी में डालकर बारीक पीस लें ।

  2. 2

    पिसे मिश्रण में नमक और हल्दी मिला लें।

  3. 3

    अब मिश्रण में थोड़ा पानी डालकर छान लें ।

  4. 4

    अब धीमी आँच में रख कर गरम करें. उबलने नहीं चाहिए. चारों तरफ़ से झाग जैसा आयेगा । आँच बंद कर दें ।

  5. 5

    घी गरम करें और राई, जीरा, लाल मिर्च, कड़ी पत्ता और हींग का छौंक लगाएं

  6. 6

    रस्म के मिश्रण को छौंक पर डालें ।

  7. 7

    धीमी आँच में फिर लें झाग बनने दें. धनिया पत्ती डालकर गरम गरम चावल के साथ परोसें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Geetha Srinivasan
पर

Similar Recipes