मसाला चित्राणा (masala chitrana)

anjli Vahitra
anjli Vahitra @vahitra_anjli_21282
मुंबई

#MD
#CA2025
ये एक साउथ इंडियन डिश है..जो डिनर में बनती है..जब पहली बार मैंने भी सुना कुछ अलग लगा खाने में टेस्टी और मजेदार है..

मसाला चित्राणा (masala chitrana)

#MD
#CA2025
ये एक साउथ इंडियन डिश है..जो डिनर में बनती है..जब पहली बार मैंने भी सुना कुछ अलग लगा खाने में टेस्टी और मजेदार है..

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
3 सर्विंग
  1. 1 कपचावल (बासमती/कोलम)
  2. 1/4 कपनारियल के टुकड़े
  3. 2 छोटे प्याज़
  4. 2 हरी मिर्च
  5. 1/4 कप मटर
  6. 6 से 7 कड़ी पत्ते
  7. 1 टी चम्मच उड़द दाल
  8. 1 टी चम्मच चना दाल
  9. 1 टी स्पून राई
  10. 1 टी स्पून जीरा
  11. चुटकी भर हिंग
  12. 1 इंच अदरक
  13. 5 से 6 लहसुन की कली
  14. नमक स्वाद अनुसार
  15. ताजा धनिया
  16. 2 टेबल स्पून तेल
  17. 2 से 3 लौंग
  18. 1 टी चम्मच ताज का टुकड़ा
  19. 1 टी चम्मच हल्दी पाउडर

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    चावल को धोकर 2 कप पानी डाल कर हल्दी नमक और मटर डाल कर चावल को 80% तक पका ले

  2. 2

    अब मिक्सर जार में नारियल, लहसुन, अदरक को डाल कर पिस ले

  3. 3

    कढ़ाई में तेल डाले.अब लौंग,तज,काजू,राई,जीरा,हिंग,दाल,डाल कर सोते करे..अब प्याज डालकर 1 मिनट तक मिलाये

  4. 4

    अब नारियल पेस्ट डाल कर सोते करे.अब हरी मिर्च, कड़ी पत्ते डाले..अब चावल डाल कर मिला ले

  5. 5

    अब मसाला चित्राना बनकर तैयार है और ले लो

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
anjli Vahitra
anjli Vahitra @vahitra_anjli_21282
पर
मुंबई
मैं नई डिश को बनाने के लिए हमेशा तैयार रहती हूं।मुजे पसंद है।मैं सब से कुछ ना कुछ सीखने का प्रयास करती हूं।
और पढ़ें

Similar Recipes