पेस्टो पास्ता

Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @sonimehrotra29

#Ca2025

पेस्टो पास्ता यह एक इटालियन डिश है इसको बनाना बहुत ही आसान है यह ग्रीन कलर के क्रीमी पेस्ट के द्वारा बनाया जाता है इसके सॉस को बनाने के लिए बेजिल लीफ नट्स हर्ब्स चीज़ ओलिव ऑयल ब्लैक पेपरआदि का युज किया जाता है इसमें जो नट्स युज होते हैं वह अलमड्स कैशियो पाइन नट्स वॉलनट आदि आप युज करके बना सकते हैं यहां मैंने कैशियो और पाइनलट का युज किया है इसके पेस्ट की एक खासियत है यह बहुत ही महीन नही पीसा जाता है इसे हल्का दरदरा बनाया जाता है जिससे इसका हर इनग्रीडिएंट्स का स्वाद पूरी तरह से महसूस हो इसकी एक खासियत यह भी है इसको ग्राम नहीं किया जाता है और इसको बेल करने के बाद पकाया नहीं जाता है इसे ऐसे ही पेस्ट में मिक्स करके सर्व किया जाता है इस ली को बनाना बहुत ही आसान है आप चाहे तो इसे बच्चों को टिफिन में भी दे सकते हैं

पेस्टो पास्ता

#Ca2025

पेस्टो पास्ता यह एक इटालियन डिश है इसको बनाना बहुत ही आसान है यह ग्रीन कलर के क्रीमी पेस्ट के द्वारा बनाया जाता है इसके सॉस को बनाने के लिए बेजिल लीफ नट्स हर्ब्स चीज़ ओलिव ऑयल ब्लैक पेपरआदि का युज किया जाता है इसमें जो नट्स युज होते हैं वह अलमड्स कैशियो पाइन नट्स वॉलनट आदि आप युज करके बना सकते हैं यहां मैंने कैशियो और पाइनलट का युज किया है इसके पेस्ट की एक खासियत है यह बहुत ही महीन नही पीसा जाता है इसे हल्का दरदरा बनाया जाता है जिससे इसका हर इनग्रीडिएंट्स का स्वाद पूरी तरह से महसूस हो इसकी एक खासियत यह भी है इसको ग्राम नहीं किया जाता है और इसको बेल करने के बाद पकाया नहीं जाता है इसे ऐसे ही पेस्ट में मिक्स करके सर्व किया जाता है इस ली को बनाना बहुत ही आसान है आप चाहे तो इसे बच्चों को टिफिन में भी दे सकते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 100 ग्रामबेजिल लीफ 250 ग्राम पास्ता
  2. 250 ग्रामपास्ता
  3. 10-12लहसुन की कलिया
  4. 8-10कालीमिर्च
  5. 8:10 काजू
  6. 20-25तिलगोजा
  7. आधी कटोरी मोजरेला चीज़
  8. आधी कटोरी जैतून का तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पेस्टो पास्ता बनाने के लिए पहले सभी सामग्री एकत्रित कर ले पैन में पानी डालें उसमें नमक व 1/2 चम्मच तेल डालें पानी बायल होने पर पास्ता को 7 मिनट के लिए कुक कर ले पास्ता 70 =80% बस इसे पकाना है ओवरकुक होने पर इसका टेस्ट अच्छा नहीं आएगा

  2. 2

    अब आप इसके लिए एक पेस्ट तैयार करें उसके पेस्ट की सारी सामग्री एक प्लेट में निकाल ले अब इसमें बेसिल लीफ लहसुन व काली मिर्च को पहले कूट ले इसे पेस्ट नहीं बनाना है इसको दरदरा कुटना है

  3. 3

    जब यह पूरी तरह से कूट जाए तो इसमें चीज़ व तीलगोजा तथा काजू डालें आपकी इच्छा हो तो आप इसमें वॉलनट या अलमेंड्स भी डाल सकते हैं

  4. 4

    अब इसकी मेंन इनग्रेडिएंट्स जैतून का तेल डालें जैतून का तेल डालकर इसको एक बार फिर से कूट ले इससे चीज़ व जैतुन का तेल मिलकर कूटने से थोड़ा क्रीमी टेक्सचर आ जाएगा और इससे एक अच्छा स्वाद भी आएगा

  5. 5

    जब सभी सामग्री अच्छे से कुट जाए तो इन्हें बायल किए हुए पास्ता में अच्छे से मिक्स कर दे लीजिए आपका स्वादिष्ट पेस्टो पस्ता बनकर तैयार है और फिर इसे गरमा गरम आप इस सर्व कर दें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @sonimehrotra29
पर

Similar Recipes