अक्की {चावल मसाला} रोटी (Akki {Chawal Masala} Roti ki recipe in hindi)

 Mrinalini Sinha
Mrinalini Sinha @MrinaliniSinha96

यह रोटी न ज्यादा कड़क है और न ज्यादा सौफ्ट जिस तरह का सौफ्ट बाजरा की रोटी होती है वैसी ही है. वैसे लौंग इसकी मिडियम कड़क बनाते हैं लेकिन मैंने मिडियम सौफ्ट बनाया और उसे एक एक बना कर कैसरोल में रखती गई जिससे और सौफ्ट हो गया . यह कर्नाटक की रेसिपी है वहाॅ इसे अक्की रोटी कहते है लेकिन आप इसे चावल का मसाला पराठा भी कह सकते है . मेरी कोशिश यही थी कि इसे ओरिजनल रेसिपी की तरह बनाऊं लेकिन कुछ सामग्री की कमी रह गई है . जिसका डिटेल रेसिपी के लास्ट में है . मुझे कुकपैड के मेम्बर्स से और हसबैंड के पसंद के कारण इसे बनाने की इच्छा हुॅई. वैसे हसबैंड को चावल की रोटी खानी थी लेकिन मैंने अक्की रोटी बना दी. थैंक्स कुकपैड मेम्बर्स जिन्होंने इस चैलेंज में अक्की रोटी बनाई है .

वैसे मैंने @hetalcookingworld की पूरी रेसिपी देखी उसके बाद ही अक्की रोटी कुछ बदलाव के साथ बनाई.

#CA2025
#week17

अक्की {चावल मसाला} रोटी (Akki {Chawal Masala} Roti ki recipe in hindi)

यह रोटी न ज्यादा कड़क है और न ज्यादा सौफ्ट जिस तरह का सौफ्ट बाजरा की रोटी होती है वैसी ही है. वैसे लौंग इसकी मिडियम कड़क बनाते हैं लेकिन मैंने मिडियम सौफ्ट बनाया और उसे एक एक बना कर कैसरोल में रखती गई जिससे और सौफ्ट हो गया . यह कर्नाटक की रेसिपी है वहाॅ इसे अक्की रोटी कहते है लेकिन आप इसे चावल का मसाला पराठा भी कह सकते है . मेरी कोशिश यही थी कि इसे ओरिजनल रेसिपी की तरह बनाऊं लेकिन कुछ सामग्री की कमी रह गई है . जिसका डिटेल रेसिपी के लास्ट में है . मुझे कुकपैड के मेम्बर्स से और हसबैंड के पसंद के कारण इसे बनाने की इच्छा हुॅई. वैसे हसबैंड को चावल की रोटी खानी थी लेकिन मैंने अक्की रोटी बना दी. थैंक्स कुकपैड मेम्बर्स जिन्होंने इस चैलेंज में अक्की रोटी बनाई है .

वैसे मैंने @hetalcookingworld की पूरी रेसिपी देखी उसके बाद ही अक्की रोटी कुछ बदलाव के साथ बनाई.

#CA2025
#week17

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 -11 अक्की रोटी
  1. 4 कपचावल का आटा
  2. 1बड़ा या 2 छोटा गाजर
  3. 1मिडियम साइज प्याज
  4. 1/2खीरा
  5. 2या स्वादानुसार हरी मिर्च
  6. 1.5 इंचअदरक का टुकड़ा
  7. 1 कपकटी धनिया पत्ती
  8. 1 टेबल स्पूनसफेद तिल
  9. 2 टेबल स्पूनडेसिकेटेट खोपरा
  10. 1 टी स्पूनजीरा
  11. स्वादानुसारनमक
  12. 1 टेबल स्पूनतेल चावल के आटा में डालने के लिए
  13. 11 टी स्पूनया आवश्यकतानुसार तेल अक्की रोटी सेंकने के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    परात में चावल का आटा और उसमें डलने वाली सारी सामग्री किचन प्लेटफार्म पर निकाल लें. प्याज और खीरा को छिल कर धो लें. प्याज को जितना छोटे टुकड़े में काट सकती है काट लें. गाजर को हल्का छिल कर धो लें. गाजर और खीरा कद्दूकस कर लें. अदरक को भी छिल कर धो लें और बारीक कद्दूकस कर लें. धनिया पत्ती को 2-3 पानी से धो कर बारीक कटा ले. हरी मिर्च को धो कर बारीक कूट लें या पिस ले. खीरा, प्याज,हरी मिर्च, धनिया पत्ती, अदरक, गाजर,तिल, जीरा, नमक और डेसिकेटेट खोपरा चावल के आटा में डाल दे.

  2. 2

    मिडियम साइज पतीला में आधा से थोड़ा कम पानी गर्म होने के लिए रखे. सब मिक्स चावल के आटा में बीच में जगह बना कर तेल डालें. जब पानी हल्का गर्म हो जाएं तो गैस ऑ‌फ कर दे.

  3. 3

    तेल के ऊपर थोड़ा पानी डाले और उसे चम्मच से मिक्स करें. थोड़ा थोड़ा पानी डालकर उसे मिक्स करते जाएं, चम्मच या हाथ से. अभी उसे पूरी तरह गूंथे नही.

  4. 4

    फिर चम्मच में जो आटा चिपका है उसे निकाल कर परात में डाल दे और ढक्कन ढक कर 5 मिनट के रख दे. गर्म पानी भी ढक कर रख दे. 5 मिनट के बाद आटा को पहले अच्छे से मिक्स करें और उसके बाद आवश्यकतानुसार पानी डाल कर नरम डोह बना लें. बटर पेपर लेकर उसे चकले पर रखें. हाथ में तेल लगाकर बेलन को चिकना कर लें. थोड़ा तेल बटर पेपर में भी लगा दे. अब छोटे संतरे के साइज का लोई लेकर उसे गोल करके चपटा करें. बाकी आटा को ढक कर रखें.

  5. 5

    उसे हल्के हाथों से पूरी से थोड़ा मोटा बेल लें. नानस्टिक फ्राइंग पैन या तवा या तेल घी से चिकना लोहे का तवा (मैंने फ्राइंग पैन में बनाया है) धीमी ऑच पर मिडियम गर्म करके तेल की कुछ बूंदें डाल कर फैला कर चिकना कर लें. फिर बेला हुॅआ रोटी बटर पेपर सहित उठा कर एक हाथ पर उल्टा करके रखें और दूसरे हाथ से धीरे से बटर पेपर को निकाल कर चकला के ऊपर रख दे और रोटी को फ्राइंग पैन में रख दे. धीमी आंच पर सिंकने दे. जब पहली अक्की रोटी बन रही हो तभी दूसरा रोटी बेल कर तैयार कर ले.

  6. 6

    जब बन रही रोटी के ऊपर का गीलापन खत्म हो जाए तो उसे पलट दे. थोड़ी देर में रोटी के ऊपर नार्मल परांठे में जितना तेल डालती है उतना तेल डालकर पलट दे और ऑच थोड़ा तेज करके स्पैचुला से दबा दबा कर सब तरफ से अच्छी तरह लाल होने तक सेंक लें.

  7. 7

    फिर उसे पलट कर रोटी के सभी साइड से थोड़ा थोड़ा तेल डाल कर उस साइड भी स्पैचुला से दबा कर सेंक लें.

  8. 8

    इसी तरह से दोनों तरफ से लाल हो गया है. उसे प्लेट में निकाल कर सर्व करें या फिर कैसरोल में बटर पेपर बिछा कर रखें. अब ऑच कम करके फ्राइंग पैन या दो- तीन बूँदतेल डालकर दूसरी बेली हुॅई रोटी रख दे.

  9. 9

    उसे भी पहली रोटी जैसा बना लें. तीसरी रोटी थोड़ी देर आटा को ढक कर रखने के बाद बनाया दोनों एक ही तरह का बना क्योंकि आटा को आधा तैयार करने के बाद ही 5 मिनट का रेस्ट दे दी थी. पहले रेस्ट दे देने से यदि ज्यादा देर बाद भी बनाना हो तो वापस से पानी हल्का गर्म करके आटा में आवश्यकतानुसार पानी डाल कर डोह बना कर तुरंत ही रोटी बनाना शुरू किया जा सकता है. पहले से डोह तैयार रखने पर नमक के कारण गीला हो जाएगा और हमें इसे बिना सूखा चावल का आटा लगाएं बनाना है. ये बात अलग है कि हम इसे फ्रिज में रख सकते है.

  10. 10

    इसे गर्म गर्म साउथ इंडियन स्टाइल से बनी चटनी के साथ सर्व करें. आप इसे लंच बॉक्स में भी दे सकती है. मैंने दो तरह की चटनी के साथ सर्व किया. एक चटनी भूनें टमाटर, चने दाल, थोड़ा धनिया पत्ती,करी पत्ता की है और दूसरी भूनी मूंगफली, चना दाल और टमाटर की है. पहली चटनी में टमाटर की मात्रा ज्यादा है और बिना लहसुन की है तो दूसरी में मूंगफली की मात्रा ज्यादा है साथ ही इसमें लहसुन भी है.

  11. 11

    #नोट -- यदि आप प्याज़ नहीं खाती है तो इसमें प्याज़ नहीं डाले. यदि आप इसके साथ सर्व करने के लिए नारियल की चटनी बनाने वाली है तो फ्रेश नारियल ही इसमें डालें डेसिकेटेट खोपरा नही. साउथ की रेसिपी में नारियल जरूर डाला जाता है वहाॅ के लौंग नारियल बहुत पसंद करते है. वे लौंग नारियल का तेल भी खाने में यूज करते हैं. इसमें सोवा या सेपू के पत्ते भी डाले जाते है लेकिन मुझे नही मिला. यदि आपको मिले इसे डाले और धनिया पत्ती की मात्रा कम कर दे.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
 Mrinalini Sinha
Mrinalini Sinha @MrinaliniSinha96
पर

Similar Recipes