मसाला मैथी खाखरा

pinky makhija
pinky makhija @pinky8
दिल्ली

#CA2025
खाखरा एक पारंपरिक गुजराती नाश्ता है जो गेहूं के आटे से बनाया जाता है। यह पतला, कुरकुरा और आमतौर पर गोल होता है। इसे अक्सर नाश्ते या स्नैक्स के रूप में खाया जाता है। खाखरा गेहूं के आटे में बेसन और मसाले मिक्स करके बनाया जाता हैं!

मसाला मैथी खाखरा

#CA2025
खाखरा एक पारंपरिक गुजराती नाश्ता है जो गेहूं के आटे से बनाया जाता है। यह पतला, कुरकुरा और आमतौर पर गोल होता है। इसे अक्सर नाश्ते या स्नैक्स के रूप में खाया जाता है। खाखरा गेहूं के आटे में बेसन और मसाले मिक्स करके बनाया जाता हैं!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपगेहूं का आटा
  2. 1/2 कपबेसन
  3. एक टी स्पून जीरा
  4. 1 टी स्पूनलाल मिर्च
  5. 1 टी स्पूनहल्दी
  6. 2 टेबल स्पूनतेल
  7. 1 टेबल स्पूननमक
  8. 1 टेबल स्पूनकसूरी मैथी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    गेहूं के आटे में बेसन मिक्स करें

  2. 2

    अब उसमें नमक, लाल मिर्च, हल्दी, मिक्स करें जीरा

  3. 3

    अब उसमें कसूरी मैथी मिक्स करें और तेल मिक्स करें

  4. 4

    फिर उसमें पानी मिक्स करें और आटा गूंथ लें

  5. 5

    20मिनट तक आटा को ढक कर रखें 20मिनट के बाद हाथ में तेल लगा कर लोई बना लें अब रोटी बेल लें

  6. 6

    अब तवा गर्म करें और धीमी आंच पर खाखरा सेक लें

  7. 7
  8. 8

    जब बन जाए तो खाखरा सर्व करें

  9. 9
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
pinky makhija
पर
दिल्ली

Similar Recipes