रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कपउड़द दाल धोई
  2. 1 कपमूँग दाल धोई
  3. 2 चुटकीमीठा सोडा
  4. स्वादानुसारनमक
  5. आवश्यकतानुसारदही
  6. 4 चम्मचचीनी
  7. 1/2 चम्मचकाला नमक
  8. 1/2 चम्मचभूने जीरा पीसा
  9. 1/2 छोटा चम्मचभूने लाल मिर्च पाउडर
  10. 2हरी मिर्च
  11. 2छुवारा
  12. आवश्यकतानुसारकिशमिश
  13. 1/2 छोटा चम्मचअदरक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले दोनों दाल को भीगो दे।फिर पीस ले फिर छुवारा भीगो कर काट ले हरी मिर्च अदरक को काटने के बाद रखे।

  2. 2

    सोडा मिलाकर कर पेस्ट मे एक गीला कपड़े पर छोटी गोली ले और पानी हाथों मे लगा कर उसको फैला दे।उसमें भरावन के लिए छुवारा हरी मिर्च अदरक किसमिस एक एक पीस रख कर फोलड करें और गर्म तेल मे तले फिर गुनगुने पानी मे भीगो दे।

  3. 3

    दही तैयार करने के लिए जीरा काला और चीनी मिलाकर दही तैयार करे और बड़े को पानी से निकाले हथेली पर रख करके हल्का दबा करके पानी निकाल दे।और दही में भीगो दे।इमली की मीठी चटनी डाले भूने जीरा डाले और भुना मिर्च डाले और सर्व करें

प्रतिक्रियाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है

कमैंट्स

द्वारा लिखी

Soni Chaturvedi
Soni Chaturvedi @cook_12571194
पर

Similar Recipes