मूंगलेट (Moonglet recipe in Hindi)

Anjumara Mehul Rathod
Anjumara Mehul Rathod @cook_14035766
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  2. 1कटी हुई शिमला मिर्च
  3. 1कटा हुआ टमाटर
  4. 1कटा हुआ चुकंदर
  5. 1कटा हुआ गाजर
  6. 1कटा हुआ प्याज
  7. 1/2 कपधनिया
  8. 1हरी मिर्च
  9. 1 चम्मचचाट मसाला
  10. 1 चम्मचबेकिंग सोडा

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सभी सब्जियों को काट लें और तैयार रखें और सभी सब्जियों को एक साथ मिला कर अलग रखें,मूंग दाल को कम से कम 2 घंटे के लिए भिगो दें.
    मिक्सी जार में डालकर मिलाएं और चिकना पेस्ट बनाने के लिए अदरक डालें और थोड़ा पानी डालें.

  2. 2

    और गाढ़ा घोल बनाएं। स्वाद के अनुसार नमक मिलाएं और हल्दी 1 टीस्पून अच्छी रंग पाने के लिए,एक पैन लें और गरम करें और उस पर तेल फैलाएँ और किसी भी रसोई के तौलिये से पैन को साफ करें जैसे हम डोसा बनाने के लिए विधि का उपयोग करते हैं।

  3. 3

    अलग-अलग कटोरे में भागों में घोल बनाएं और चुटकी भर बेकिंग सोडा डालकर अच्छी तरह मिलाएं और अब धीरे-धीरे फैलाएं और इसे पतला न रखें
    बैटर पर एक-एक करके सब्जियों को डालें और कुछ चाट मसाला, नमक और काली मिर्च छिड़कें.

  4. 4

    अब मीडियम आंच पर रखते हुए सभी सब्जियों को दबाएं ताकि यह बैटर से चिपक जाए
    5 से 7 मिनट के बाद दूसरी तरफ पलट दें ताकि आपकी सब्जी अच्छे से पक जाए
    आपका मूंगलेट खानेके लिए तैयार है, टमाटर सॉस या हरी चटनी के साथ परोसें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Anjumara Mehul Rathod
Anjumara Mehul Rathod @cook_14035766
पर

Similar Recipes