मेदू वड़ा (medu vada recipe in hindi)

radhika chawla
radhika chawla @cook_15172288
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कपउड़द दाल
  2. 1प्याज (बारीक कटा हुआ)
  3. 3 चम्मचकाली मिर्च के दाने
  4. करी पत्ता मुट्ठी भर
  5. 1/2 लीटरतेल
  6. 1 चम्मचअदरक
  7. 3लहसुन कलियां
  8. 2 चुटकीनमक
  9. 1/4 चम्मचहींग

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    उरद दाल को करीब 1 घंटे के लिए पानी में भिगोकर रखें।

  2. 2

    1 घंटे के बाद दाल को पानी से निकालकर मिक्सी में पीस लें। दाल पीसते वक्त ध्यान रखें कि इसमें ज्यादा पानी न डालें। अगर दाल पीसते वक्त फंसने लगे तो थोड़ा पानी डाल दें।

  3. 3

    जब दाल आधी पिस जाए तो इसमें जीरा, काली मिर्च के दाने, अदरक, नमक और हींग डालें और दाल को दोबारा पीसें जब तक स्मूथ पेस्ट न बन जाए। उरद दाल के तैयार पेस्ट को एक अलग बर्तन में निकाल लें।

  4. 4

    तैयार पेस्ट में बारीक कटा प्याज और करी पत्ता डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें। अब एक गहरी कढ़ाई लें और उसमें तेल गर्म करें।

  5. 5

    अपने हाथों को गीला करें और उरद दाल के मिश्रण का थोड़ा सा हिस्सा हथेली पर रखें, उंगली की मदद से उसके बीच में गोल छेद कर दें और फिर सावधानी के साथ उसे कढ़ाई में गर्म हो रहे तेल में डाल दें।

  6. 6

    वड़े को दोनों तरफ से अच्छी तरफ से फ्राई कर लें। सांभर या चटनी के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
radhika chawla
radhika chawla @cook_15172288
पर

कमैंट्स

Similar Recipes