सामग्री

30 मिनट
2 लोगों के लिए
  1. 200 ग्रामभिन्डी
  2. 2प्याज
  3. 1 चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  4. 2हरी मिर्च कटी हुई
  5. 1टमाटर पिसा हुआ
  6. 4 चम्मचतेल
  7. नमक स्वादानुसार
  8. लाल मिर्च स्वादानुसार
  9. हल्दी स्वादानुसार
  10. धनिया पाउडर स्वादानुसार
  11. गरम मसाला स्वादानुसार
  12. जीरा पाउडर स्वादानुसार

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    भिन्डी को अच्छी तरह धोकर पोंछ कर काट लिये और 2 चम्मच तेल गरम करके भून लिए

  2. 2

    अब एक कढ़ाई में तेल गरम करके कटा हुआ प्याज और अदरक लहसुन का पेस्ट भून कर नमक और सारे मसाले डाल कर पिसा हुआ टमाटर और हरी मिर्च डाल कर भून लिए और भुनी हुई भिन्डियों को मिला दिए

  3. 3

    थोड़ी देर पका कर उतार लिए और सलाद सजा कर दाल, चावल के साथ सर्व किए

प्रतिक्रियाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कमैंट्स

द्वारा लिखी

Reema Makhija
Reema Makhija @cook_10014919
पर
Bilaspur (Chhattisgarh)
Cooking is my passion.
और पढ़ें

Similar Recipes