मंगोड़ी की सब्जी (Mangodi ki Sabji recipe in hindi)

NEETA BHARGAVA
NEETA BHARGAVA @neeta8297
Varanasi (UP)

#मूंग
मंगोड़ी व मंगोड़ी की सब्जी
साल भर स्टोर करे । मनचाहे समय ,सब्जी न होने पर व अचानक मेहमान आने पर 'स्वादिष्ट मंगोड़ी' बनाकर वेरायटी बढ़ाए व तारीफ पाए ।

मंगोड़ी की सब्जी (Mangodi ki Sabji recipe in hindi)

#मूंग
मंगोड़ी व मंगोड़ी की सब्जी
साल भर स्टोर करे । मनचाहे समय ,सब्जी न होने पर व अचानक मेहमान आने पर 'स्वादिष्ट मंगोड़ी' बनाकर वेरायटी बढ़ाए व तारीफ पाए ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25-30 मिनट
4-6 सर्विंग
  1. मंगोड़ी बनाने के लिए
  2. 1 किलोमूंग दाल पीली
  3. 1 बड़ी चम्मच तेल
  4. मंगोड़ी सब्जी के लिए
  5. 1 कपमंगोड़ी भूनी हुई
  6. 2 कपछाछ/दही फेंटा हुआ
  7. 1-2हरी मिर्च कटी हुई
  8. 1" अदरक कटी हुई
  9. 1 बड़ी चम्मच धनिया पत्ती कटी हुई
  10. नमक स्वादानुसार
  11. लाल मिर्च पाउडर का घी स्वादानुसार
  12. 1/2 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  13. 1/4-1/2 छोटी चम्मचगर्म मसाला
  14. 1 बड़ी चम्मच कसूरी मेथी
  15. 1 छोटी चम्मचजीरा
  16. चुटकीभर हींग
  17. 1बड़ी चम्मच +1 छोटी चम्मच देशी घी
  18. पानी आवश्यकतानुसार

कुकिंग निर्देश

25-30 मिनट
  1. 1

    मंगोड़ी बनाने के लिए:: एक किलो मूंग दाल को 4 घंटे के लिए पानी में भिगोए । छलनी से सारा पानी निकाले । मिक्सर जार मे बिना पानी मिलाए स्मूद पेस्ट बनाकर बाऊल मे निकाले व 3-4 मिनट फेंटे । पॉलिथीन पर या प्लेट में चिकनाई लगाकर अंगूठे व अंगुली की सहायता से छोटी- छोटी मंगोड़ी तोड़ कर तेज धूप में सुखाए । 2-3 दिन में सूखने पर, मंदी ऑच पर या माइक्रोवेव में बिना चिकनाई के हल्का सुनहरा होने तक भूने व ठंडा होने पर एयर टाइट कंटेनर में स्टोर कर सकते हैं ।

  2. 2

    मंगोड़ी सब्जी बनाने के लिए:: तेज ऑच पर प्रेशर कुकर में एक बड़ी चम्मच देशी घी गर्म करें व । जीरा व हींग मिला कर चटकाएं । हरी मिर्च व अदरक मिलाकर चलाए

  3. 3

    कटे हुए आलू डालकर मंदी ऑच पर एक मिनट भूने ।मंगोड़ी व 3 कप पानी,नमक व हल्दी पाउडर मिलाकर चलाए । कुकर का ढक्कन बंद करे व तेज ऑच पर एक सीटी लगाकर ऑच मिडियम पर करे व चार सीटी लगवाएं । गैस बंद करे ।

  4. 4

    कुकर का प्रेशर निकलने पर ढक्कन खोले व मंगोड़ी को ठंडा करने के लिए अलग रखे ।

  5. 5

    मंदी ऑच पर पकी हुई मंगोड़ी में फेंटा हुआ दही/छाछ व एक कप या आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर लगातार चलाते हुए 1-2 मिनट पकाए व कसूरी मेथी व गर्म मसाला मिलाकर चलाए । गैस बंद करे व सर्विग बाऊल में निकाले । तडका पेन में एक छोटी चम्मच देशी घी गर्म करें व लाल मिर्च पाउडर मिलाकर गर्म करें ।

  6. 6

    स्वादानुसार लाल मिर्च घी मिलाकर धनिया पत्ती से गार्निश कर गरमागरम 'स्वादिष्ट मंगोड़ी ' को चपाती,सब्जी, चटनी व मुरबबा के साथ सर्व करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
NEETA BHARGAVA
NEETA BHARGAVA @neeta8297
पर
Varanasi (UP)

कमैंट्स (3)

Similar Recipes