वारकी परांठा (warqi  paratha recipe in Hindi)

Dipika Bhalla
Dipika Bhalla @cook_1952
Mumbai

#रोटी पोस्ट - 7

वारकी परांठा (warqi  paratha recipe in Hindi)

#रोटी पोस्ट - 7

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कपमैदा
  2. 1 टी स्पूननमक
  3. 1/2 कपदूध
  4. 1 1/4 टी स्पूनचीनी
  5. 1/4 +1/8 सेक ने के लिए घी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक बाउल में मैदा डाले.

  2. 2

    गुनगुने दूध में चीनी मिलाएं.

  3. 3

    मैदे में दूध डालें.अच्छेसे मिलाएं. मुलायम आटा गुंद लें.गीले कपडे से ढक के दस मिनिट रखें.

  4. 4

    अब 1/4 कप पिगला हुआ घी डालें.और गुन दे हुए आटे मे मिलाके आटा गूंद लें.दस मिनिट के लिए ढक के रख लें.

  5. 5

    अब चकले पे सूखा आटा छिड़के उसपे गुन्दा हुआ आटा रख के रोल बनाये.तीन हिस्से कर लें. गोले बनालें. एक गोला चकले पे लेके चौकोन आकार में बेले,ऊपर घी लगाएं. सूखा मैदा छिड़के.एकतरफ से उठाके बीचमे फोल्ड कर लें.दूसरी तरफ से उठाके उसके ऊपर फोल्ड कर लें. इसी तरह से बाकि के दो गोले भी कर लें.अब दस मिनिट के लिए फ्रिज में रखें.

  6. 6

    दस मिनिट बाद बहार निकाल के फिरसे बेले.घी लगाएं.मैदा छिड़के.और पहले की तरह फोल्ड करले. दस मिनिट फ्रिज में रखें.ऐसे सब मिलाके तीन बार करें.

  7. 7

    अब रोटी को चौकोन आकार में बेलके उसका रोल करके छुरी से तिरछे पेड़े काट लें.

  8. 8

    बटर पेपर के चौकोन टुकड़े कर लें. चकले पे एक पेड़ा लेके हथेली से चपटा करके बेलें.रोटी बेल के बटर पेपर पे रखें.उसपे और एक पेपर रखके दूसरी रोटी बेल के रखें.इस तरह से सारी रोटी बेल के रोटी को फ्रिज में रखे.

  9. 9

    खाना खाने के वक़्त गरम तवे पे मध्यम आंच पे दोनों तरफ घी लगाके पलटे से दबाके सेक लें.

  10. 10

    गरम गरम रोटी दाल मखनी के साथ सर्व करें.ये रोटी पहले से बनके रखी हुई भी अच्छी लगती है सफर में ले जाने के लिए अच्छी है

  11. 11

    बेली हुई रोटी फ्रिज में 4-5 दिन अच्छी रहती है.जब मन किया फ्रिज से निकालो,घी में सेक लो और अचार या रायते के साथ खाओ.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Dipika Bhalla
Dipika Bhalla @cook_1952
पर
Mumbai

कमैंट्स

Similar Recipes