अमृतसरी पिंडी छोले (Amritsari Pindi Chole recipe in Hindi)

Dipika Bhalla
Dipika Bhalla @cook_1952
Mumbai
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनिट
6 लोग
  1. 200 ग्रामकाबुली चना 8 घंटे भीगे हुए +2टी स्पून चायपत्ती
  2. 2दाल चीनी के टुकड़े
  3. 1 तेज पत्ता,
  4. 3 इलायची,
  5. 2 चकरी फूल,
  6. 5 लौंग
  7. 1 चम्मच नमक
  8. 1/4 चम्मचसोड़ा
  9. 150 ग्रामप्याज़ मिक्सी में पीस के
  10. 150 ग्रामटमाटर मिक्सी में पिसे हुए
  11. 25 ग्रामअदरक बारीक कटा हुआ
  12. 5-6हरी मिर्च और 5-6 कली लहसुन कूट के
  13. 75मी.ली. तेल और 1 टेबल स्पून घी
  14. 1 चम्मचजीरा
  15. 1/2 चम्मचहल्दी
  16. 2 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  17. 2 चम्मचनमक
  18. 2 चम्मचपंजाबी गरम मसाला

कुकिंग निर्देश

45 मिनिट
  1. 1

    भीगे हुए चनो का पानी निकाल के चने कूकर में डाले। उसमे 1 टी स्पून नमक औरसोडा डाले। खड़े मसाले को कपड़े में पोटली बांध के कूकर में डाले। चने डूबे उतना पानी डाले। 8-10 सिटी बजने तक पकाएं। कूकर ठंडा होने के बाद मसाले कि पोटली निकाल लेे।

  2. 2

    एक कड़ाई में तेल और घी डालकर गरम करने रखे। उसमे जीरा डाले। जीरा फूल जाए तब प्याज़ डाले। प्याज ब्राउन होने तक भूनें।

  3. 3

    अब हल्दी और लाल मिर्च डाले। थोड़ा भूनके हरी मिर्च, अदरक और लहसुन डाले। थोड़ी देर भून लें।

  4. 4

    अब टमाटर डालके तेल छुटने तक भूनें। नमक और गरम मसाला डाले। अब उबले हुए चने डाले।

  5. 5

    अब मिक्स करके 5-6 मिनिट भूने।अब तीन कप पानी डालकर पकाएं। गाढ़ा होने के बाद गैस बंद कर ले। गरम गरम छोले पूरी के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Dipika Bhalla
Dipika Bhalla @cook_1952
पर
Mumbai

Similar Recipes