बादाम का हलवा

Lovly Agrwal
Lovly Agrwal @cook_17473103

#नाश्ता
#पोस्ट3
आज मैंने बादाम का हलवा बनाया हैं।जो सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद हैं।

बादाम का हलवा

#नाश्ता
#पोस्ट3
आज मैंने बादाम का हलवा बनाया हैं।जो सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30मिनट।
2 से 3 सर्विंगस
  1. 60-70पीस बादाम भिगोए हुए
  2. 2 स्पून आटा
  3. 1 छोटा प्लेट चीनी
  4. 1 गिलासदूध
  5. 1/2 छोटा प्लेटदेशी घी
  6. 1 टी स्पूनइलाइची पाउडर
  7. 1 स्पूनड्राय फ्रूट्स

कुकिंग निर्देश

30मिनट।
  1. 1

    सबसे पहले बादाम को रात भर भिगोकर छिलके उतारकर मिक्सर में थोड़ा पानी व चुटकी भर पीला रंग डालकर पीस लें। अब कढ़ाई में देशी घी डाले।

  2. 2

    अब सारी सामग्री इकठ्ठा करेंगे।इसमें इलाइची पाउडर व ड्राय फ्रूट्स मैंने नहीं रखा वो भी रख लें।

  3. 3

    अब कढ़ाई में देशी घी डाले और पीसे हुए बादाम व 2 स्पून आटा डालकर बिल्कुल कम गैस पर इसे सेके।इसे बराबर चलाते रहे नहीं तो कढ़ाई में चिपक जाएगा।

  4. 4

    इसे कम से कम 15मिनट से 20 मिनट पकने में लगता है।अब सिकने के बाद दूध मिलाकर 5मिनट से 7मिनट तक इसे बराबर चलाते हुए पकाए।

  5. 5

    जब पक जाए तो ऊपर से इलाइची पाउडर व ड्राय फ्रूट्स मिक्स करेंगे।अब हलवा तैयार।अब इसे प्लेट में डालकर ऊपर से ड्राय फ्रूट्स डालकर सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Lovly Agrwal
Lovly Agrwal @cook_17473103
पर

कमैंट्स

Lovly Agrwal
Lovly Agrwal @cook_17473103
अगली बार जब इसे बनाए तो पोस्ता का दाना भी डाल सकते हैं।

Similar Recipes