फलाहारी गुलाब जामुन

Neelam Agrawal
Neelam Agrawal @cook_12558511

#प्रसाद
सिंघाड़े के आटे से बने स्वादिष्ट और आसान गुलाब जामुन

फलाहारी गुलाब जामुन

#प्रसाद
सिंघाड़े के आटे से बने स्वादिष्ट और आसान गुलाब जामुन

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कटोरी मावा
  2. 1/4 कटोरी सिंघाड़े का आटा
  3. 1 कटोरी चीनी
  4. 1/4 कटोरी दूध (जरूरत के हिसाब से कम,ज्यादा)
  5. 1/2 चम्मचइलायची पाउडर
  6. 1/4 चम्मचसोडा
  7. 1/4 कटोरी मीठी चिरौंजी
  8. 350 ग्रामघी
  9. आवश्यकता अनुसारबादाम, पिस्ते की कतरन सजाने के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    मावा में सोडा,सिंघाड़ा आटा,इलायची पाउडर को मिलाए अब दूध डाले और नरम आटा गूंथ कर 10-15 मिनट के लिए ढ़क कर रखें जब तक चासनी बना लेते हैं बर्तन में शक़्कर डाले और 1 कटोरी पानी डाले आंच को मध्यम रखें और चम्मच से लगातार चलाए

  2. 2

    हमें तार वाली चासनी नही बनाना है बस दोनों अंगुलियों से देखें कि बनी चासनी चिपक रही हैं या नही चिपचिपापन आने से चासनी को आंच से उतार लें

  3. 3

    अब हाथों में चिकाई लगाकर गूँथे आटे को फिर से चिकना मले और सामान आकार की गोलाकार लोई बनाए

  4. 4

    कडाई में घी गरम करें आंच को धीमे से मध्यम रखें लोई के बीच में 1 चिरौंजी रखें और सावधानी से लोई को चिकना कर बंद करें ( ध्यान रखें आटे की गोली में दरार न हो

  5. 5

    अब बने लोई को कड़ाई में डाले चम्मच से सावधानी से चारो ओर पलट कर सेके (एक बार में 3-4 लोई ही डाले)

  6. 6

    इन्हें गरम ही बनी चासनी में डाले सभी गुलाब जामुन को इसी तरह तैयार करें बीच में चासनी को और गुलाब जामुन को अलट पलट करें ताकि चासनी गुलाब जामुन में अच्छी तरह भर जाए

  7. 7

    तैयार गुलाब जामुन को मेवे की कतरन से सजाए

  8. 8

    नोट :- एक आटे की लोई को पहले घी में सेक कर देखें कि यह फ़ैल तो नहीं रहा क्योंकि कभी कभी मावा बहुत अधिक मात्रा की चिकनाई वाले होते हैं अगर फैले तो थोड़ा सा आटा और मिला लें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Neelam Agrawal
Neelam Agrawal @cook_12558511
पर

कमैंट्स

Similar Recipes