शेयर कीजिए

सामग्री

1 hr
3-4 सर्विंग
  1. 200 ग्रामबाजरे की मिगी -
  2. 150 ग्राममूंग की दाल -
  3. 2 बड़े चम्मचघी
  4. 1 पिंचहींग -
  5. 1 छोटी चम्मचजीरा -
  6. 2हरी मिर्च (बारीक कतरी हुई)
  7. 1 इंच का लम्बा टुकड़ा अदरक - (बारीक कतरा हुआ)
  8. 1/2 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  9. स्वादानुसारनमक
  10. 1 चम्मचहरा धनिया
  11. 200 ग्राम(1.5 कप)बेसन -
  12. 400 ग्राम (2 कप)खट्टा दही -
  13. 1 टेबल स्पूनतेल
  14. 1-2 पिन्चहींग
  15. 1/2 छोटी चम्मचजीरा
  16. 1/2 छोटी चम्मचमेथी के दाने
  17. 1/2 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  18. 1/4 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  19. 1 1/2 छोटी चम्मच या स्वादानुसारनमक
  20. 2 या 3हरी मिर्च — (बारीक कटी हुई)
  21. 1 टेबल स्पूनहरा धनिया (बारीक कटा हुआ)
  22. आवश्यकता अनुसारपकोड़ियाँ तलने के लिये - तेल

कुकिंग निर्देश

1 hr
  1. 1

    बाजरे को छान, बीन कर साफ कर लीजिये. थोड़ा सा पानी डाल कर बाजरे को गीला कर दीजिये (बाजरे को मोय दीजिये). इसके उपरान्त बाजरे को खरल में डाल कर इतना कूटिये, कि बाजरे की सारी भूसी निकल जाय. छान फटक कर भूसी को अलग कर दीजिये और बाजरे की मिगी अलग कर लीजिये.

  2. 2

    कुकर में घी डालकर गरम कीजिये. हींग और जीरा डाल दीजिये. जीरा भुनने के बाद, हरी मिर्च, अदरक, हल्दी पाउडर डाल कर 2 मिनिट तक भूनिये. अब इस मसाले में बाजरे की मिगी को धो कर डालिये और 2-3 मिनिट तक चमचे से चला कर खिचड़ी को भूनिये.

  3. 3

    दाल और बाजरे की मात्रा का चार गुना पानी डाल दीजिये. कुकर बन्द कीजिये. एक सीटी आने के बाद 5 मिनिट तक धीमी गैस पर खिचड़ी को पकने दीजिये. गैस बन्द कर दीजिये.

  4. 4

    कुकर का प्रेसर खतम होने के बाद कुकर का ढक्कन खोलिये.आपकी बाजरे की खिचड़ी तैयार है. खिचड़ी को बाउल में निकालिये. हरा धनियां ऊपर से डाल कर सजाइये. गरमा गरम बाजरे की खिचड़ी कढ़ी, अचार और चटनी के साथ परोसिये और खाइये.

  5. 5

    कढा़ई में तेल डाल कर गरम कीजिये. तेल गरम हो जाय तो बेसन के एक भाग की पकौड़ियाँ बनाइये(पकौड़ियाँ बनाने के लिये चमचे की सहायता से थोड़ा थोड़ा बेसन का घोल लेकर गरम तेल में डालिये, एक बार में 5 -6 या जितनी पकोड़ियां आसानी से तेल में आ सकें डाल दीजिये, गोल गोल पकौडि़याँ कलछी की सहायता से पलट कर, ब्राउन होने तक तलें और प्लेट में निकाल लीजिये).इसी तरह सारे बेसन की पकौड़ियां बना लीजिये.

  6. 6

    दही को मथकर एक बर्तन में निकालिये, बचे हुये बेसन को फैंटे हुये दही में मिलाकर,इसमें लगभग 1.2 लीटर पानी मिला दीजिये. कढ़ाई में 1 टेबल स्पून तेल छोड़ कर, सारा तेल निकाल दीजिये, तेल को गरम कीजिये, गरम तेल में हींग, मैंथी और जीरा डाल दीजिये, जीरा ब्राउन हो जाने पर, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और हरी मिर्च डाल दीजिये, मसालें में दही बेसन का घोल डाल कर, घोल को चमचे से तबतक चलाते रहें, जबतक घोल गाड़ा न हो जाय और घोल में उबाल न आ जाय.

  7. 7

    घोल में उबाल आने के बाद, पकौड़ियाँ डाल दीजिये और चमचे से चलाते जायं, कढ़ी में फिर से उबाल आने पर, उसमें नमक डाल कर मिला दीजिये, चमचे से कढ़ी को लगातार चलाना बन्द कर दीजिये. कढ़ी को 12-15 मिनिट तक धीमी आग पर पकने दीजिये, लेकिन 2-3 मिनिट बाद चलाते अवश्य रहिये. आप देखेंगे कि कढ़ी के ऊपर किनारों की ओर बेसन की मलाई आ रही है. पकोड़े की कढ़ी बन चुकी है.

  8. 8

    कढ़ी तैयार है. कढ़ाई से कढ़ी को प्याले में निकाल लीजिये. कटे हरे धनिये ऊपर से डालकर सजाइये. पकोड़े की गरमा गरम कढ़ी को बाजरे की खिचड़ी के साथ, या चपाती के साथ परोसिये और खाइये.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
RITIKA GUPTA
RITIKA GUPTA @cook_14438688
पर
Bengaluru

कमैंट्स

Similar Recipes