अरहर दाल,चावल, कढी, रोटी, खीरा

Divyanshi Jitendra Sharma
Divyanshi Jitendra Sharma @cook_19537806
Jodhpur

अरहर दाल,चावल, कढी, रोटी, खीरा

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपअरहर की दाल
  2. 1 एक बडा चम्मचघी
  3. 1/4 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  4. 1/8 छोटा चम्मचहींग
  5. 1 बड़ा चम्मच हरा धनिया
  6. राजस्थानी प्याज की कढ़ी-
  7. 1 कपदही, अच्छी तरह से फेट ले
  8. 1/2 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर
  9. 1 कपपानी
  10. 1 छोटा चम्मचराइ
  11. 1 बड़ा चम्मचघी तड़के के लिए
  12. 1 छोटा चम्मचधनिये के बीज
  13. 2टमाटर
  14. 2हरी मिर्च
  15. नमक स्वादानुसार
  16. 2 बड़े चम्मच बेसन
  17. 1 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  18. 1प्याज पतला और सीधा काट ले
  19. 1 बड़ा चम्मच अदरक, बारीक काट ले
  20. 1/2 छोटा चम्मच मेथी के दाने
  21. हींग चुटकी भर
  22. 1 छोटा चम्मच जीरा
  23. 1सुखी लाल मिर्च
  24. 1टहनी कढ़ी पत्ता

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    अरहर दाल रेसिपी के लिए सबसे पहले अरहर/तुअर की दाल को साफ करके धो लें और 30 मिनट के लिए पानी में भिगो दें। इसके बाद टमाटर, हरी मिर्च और अदरक को मिक्सर में बारीक पीस लें।
    भीगी हुई दाल को कुकर में डालें। साथ में स्वादानुसार नमक और 2 छोटे गिलास पानी डालें और मीडियम आंच पर पकायें।

  2. 2

    कर में एक सीटी आने के बाद गैस धीमी कर दें। इसके बाद 4-5 मिनट तक दाल को और पकायें और फिर गैस बंद कर दें।

    जब तक कुकर की गैस निकले, तड़का की तैयारी कर लें। इसके लिए एक फ्राई पैन में घी गरम करें। घी गर्म होने पर इसमें जीरा और हींग डाल कर थोडा सा भून लें। इसके बाद पैन में हल्दी पाउडर और धनिया पाउडर डालें और हल्का सा भून लें।

    मसाला भुन जाने के बाद पैन में टमाटर का पेस्ट और लाल मिर्च डाल दें और घी छोड़ने तक भून लें। इसके बाद गैस बंद कर दें और तड़का को कुकर का ढक्कन खोलकर दाल में डाल दें।

  3. 3

    साथ ही कटी हुई हरी धनिया भी दाल में मिक्स कर दें।दाल तैयार है!

  4. 4

    राजस्थानी प्याज की कढ़ी रेसिपी बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में दही, बेसन, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, प्रयोग अनुसार पानी डाले और अच्छी तरह से मिला ले. ध्यान रखें गाठें न पड़े.

    एक कढ़ाई में घी गरम करें। इसमें राइ, मेथी के दाने डाले और राइ को तड़कने दे. हींग, प्याज डाले और प्याज के नरम होने तक पका ले

  5. 5

    प्याज के नरम होने के बाद इसमें कढ़ी का मिश्रण, प्रयोग अनुसार पानी डाले और उबलने दे.

    उबाला आने के बाद गैस की आंच कम करें, नमक डाले और कढ़ी को धीमी आंच पर 10 से 15 मिनट के लिए पकने दे. गैस बंद करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Divyanshi Jitendra Sharma
पर
Jodhpur

कमैंट्स

Similar Recipes