शेयर कीजिए

सामग्री

15 mins
2 सर्विंग
  1. 1 कपकाबुली चना (6-8 घंटे भीगे हुए)
  2. 1प्याज बारीक कटा
  3. 1टमाटर
  4. 2हरी मिर्च
  5. 1 टेबल स्पूनअचार का मसाला पाउडर (किसी भी ब्रांड का)
  6. 1 टेबल स्पूनहरी धनिया बारीक कटी
  7. 1 टेबल स्पूनसरसो का तेल
  8. 1 छोटा चम्मचआमचूर पाउडर
  9. 1 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. 1/2 छोटा चम्मचपंच फोरन
  11. 1/4 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर
  12. 1 चुटकीहींग
  13. स्वादानुसारनमक
  14. 1/2 कप या आवश्कता अनुसारपानी
  15. 1/2नींबू

कुकिंग निर्देश

15 mins
  1. 1

    भीगे हुए चनो को अच्छी तरह से धो ले और फिर प्रेशर कुकर में डाल दे साथ में 1/2कप पानी स्वादानुसार नमक डाल कुकर का ढक्कन बंद कर दें।

  2. 2

    मीडियम तेज आंच पर 3 सिटी लगाए और फिर गैस बंद कर दें,कुकर का प्रेशर खत्म होने पर कुकर का ढक्कन खोल दे।

  3. 3

    उबले हुए चने को चेक कर ले हमें चना पका हुआ चाहिए ।(पर चना बहुत अधिक गला न हो)

  4. 4

    चने को पानी से निकाल कर छान लें।

  5. 5

    टमाटर के बीज निकाल कर बारीक कटा ले इसी तरह हरी मिर्च को बारीक काट ले।

  6. 6

    अब एक कढ़ाई सरसों का तेल डालकर गर्म करें फिर पंच फोरन डाल कर तड़कने दे।

  7. 7

    हींग बारीक कटी प्याज डाल कर प्याज को हल्का गुलाबी होने तक भूनें।

  8. 8

    बारीक कटा टमाटर हल्दी और लाल मिर्च डाल कर मिक्स करे और 30 सैकेंड के लिए भूने।

  9. 9

    अचार का मसाला उबले हुए चने हरी मिर्च हरी धनिया(थोड़ी सी कटी हुई हरी मिर्च हरी धनिया बचा के गार्निशिंग के लिए) आमचूर पाउडर डाल के अच्छी तरह से मिक्स करे और 3-4मिनट पकाए।

  10. 10

    हमारे अचारी चना तैयार है।

  11. 11

    सर्विंग बाउल में निकाल ले कटी हुई हरी धनिया हरी मिर्च से गार्निशिंग करे और नींबू के साथ सर्व करे।आप अचारी चने को स्टर्टर की तरह साइड डिश की तरह रोटी पराठा पूरी के साथ या फिर टिफिन में दे सकते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mamta Shahu
Mamta Shahu @Desifoodie_1980
पर
नालासोपारा पालघर महाराष्ट्रा
मै एक हाउस वाइफ हूँ। मैं एक आत्मनिर्भर वूमेन के रूप में अपने आप को रिप्रेजेंट करना चाहती हूं इसके लिए मैंने एक छोटी सी पहल की है मेरा एक यूट्यूब चैनल जिसका Mamta's Food Magic है और आप मुझे Instagram देख सकते हो जहां मैं कई फेमस ब्रांड के साथ Collaboration का चुकी हूं।और मैं अपने इसी मंच Cookpad हिंदी में कम्युनिटी मैनेजर के पद पर भी काम कर रही हूं। खाना बनाना मेरी हॉबी ही नहीं मेरा पैशन है।😍मुझे खाना बनाना और खाना बना कर अपने परिवार और दोस्तों खिलाना पसंद है । मै ऐसी रेसिपी बनाने की कोशिश करती हूँ जो झटपट बन जाए खाने मे स्वादिष्ट पौष्टिक हो और कम खर्च मे बन जाए।
और पढ़ें

कमैंट्स (3)

Mamta Shahu
Mamta Shahu @Desifoodie_1980
Week English me likhna hai kya Maine to sare Hindi me hi likhe hai

Similar Recipes