मसाला डोसा (Masala dosa recipe in hindi)

Supreeya Hegde
Supreeya Hegde @cook_18846339
शेयर कीजिए

सामग्री

4 सर्विंग
  1. 3 कपसफेद चावल
  2. 1 कपउरद दाल
  3. 1/4 कपचना दाल
  4. 1 टेबल स्पूनमेथी दाना
  5. 1 कपपोहा
  6. सब्जी के लिए
  7. 7-8बड़े उबले आलू
  8. 1बड़ा लंबा कटा प्याज
  9. 1 टेबलस्पूनराय
  10. 1 टेबलस्पूनउड़द दाल
  11. 2-3लंबी कटी हरी मिर्च
  12. 6-7करी पत्ते
  13. आवश्यकता अनुसारथोड़ा बारीक कटा हरा धनिया
  14. 1 टेबल स्पूनअदरक का पेस्ट
  15. 1 टीस्पूनहल्दी पाउडर
  16. 1/4 टीस्पूनहींग
  17. 4 टेबलस्पूनतेल
  18. लाल चटनी के लिए
  19. 2 टेबलस्पूनचना दाल
  20. 3लाल कश्मीरी मिर्च
  21. 2बड़े कटे प्याज
  22. 1 टीस्पूनजीरा
  23. आवश्यकता अनुसारथोड़ा इमली
  24. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    चावल को अच्छे से धोकर 4-5घंटे पानी में भिगोकर रखना. उड़द दाल, चना दाल और मेथी को भी साथ में धोकर 4-5 घंटे पानी में भिगोकर रखना. 4-5 घंटों के बाद चावल को बारीक पीस लेना. पोहे को थोड़ा पानी 2 मिनट भिगोकर रखें और उसे उड़द दाल, चना दाल और मेथी के साथ बारिक पीस लेना. चावल को उरद दाल के मिक्सर के साथ अच्छे से मिक्स कर लें. आवश्यकतानुसार नमक डालकर अच्छे से फिर से मिक्स कर लें. दोसा के खीरा को बाजू में रखें.

  2. 2

    अब हम बटाटे का सब्जी बनाएंगे. इसके लिए उबले आलू के छिलके निकालकर, अच्छे से स्मैश कर लें. आलू में हल्दी और नमक डालें और अच्छे से मिक्स करें.

  3. 3

    एक कढ़ाई मैं तेल ले और मध्यम आज पर गैस ऑन करें. जब तेल गरम हो जाए तब उसमें राय और उड़द दाल डालें. जब राय करकराने लगे तब उसमें हींग डाले. अब उसमें कटी हरी मिर्च और अदरक का पेस्ट डालकर 1 मिनट तक बूंदे. अब कटा प्याज डालें.

  4. 4

    जब प्याज गोल्डन ब्राउन हो जाए तब उसमें स्मैशड आलू डालें. अच्छे से मिक्स करें और 2 मिनट पकाने के बाद ढक्कन रखे और गैस बंद करें. बाद में ऊपर से कटा हरा धनिया डालें.

  5. 5

    लाल चटनी बनाने के लिए 2 टेबलस्पून चना दाल और 3 लाल मिर्च को ड्राई रोस्ट करें. इसे मिक्सर में ले. उसी कढ़ाई में यह टेबलस्पून तेल गर्म करके 2 बड़े कटे प्याज और जीरा डालें.

  6. 6

    प्याज पकने तक इसे फ्राई करें. ठंडा होने पर इसे मिक्सर में डालें. अब इसमें थोड़ा इमली नमक और थोड़ा पानी डालकर बारीक पीस लें. आप की लाल चटनी तैयार है.

  7. 7

    अब डोसा बनाने के लिए फ्राइंग पैन ले. जयसवाल करके धीमी आंच पर रखें. जब तवा गरम हो जाए तब उसमें थोड़ा पानी छिड़के. अब एक चमचा दोसा का खीरा लेकर पैन में फैलाए. ऊपर से एक चम्मच तेल डालें. अब एक टेबलस्पून लाल चटनी डालकर अच्छे से फैलाए.

  8. 8

    तब उसमें दो टेबलस्पून सब्जी डालकर लंबा रखें और दोनों साइड से दूसरा फोल्ड करें. इसी तरह बाकी के मसाला डोसा बनाएं.

  9. 9

    आपका मसाला डोसा तैयार है. अभ इसे एक सर्विंग प्लेट में नारियल की चटनी और लाल चटनी के साथ सर्व करें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Supreeya Hegde
Supreeya Hegde @cook_18846339
पर

Similar Recipes