शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कटोरीसाबूदाना रात भर कि लिए भिगो दे
  2. 2मीडीयम आलू उबले हुए
  3. 1बड़ी हरी मिर्च बारीक कटी
  4. 5-7करी पत्ते बारीक कटे
  5. नमक स्वादानुसार
  6. 1 टीस्पूनलाल मिर्च
  7. 1/4 टीस्पूनजीरा पाउडर
  8. 1/4 टीस्पूनअमचूरपावडर
  9. तैल फ़्राई करने कि लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    भीगे साबूदाना मैं उनके आलू को अछे से मसलकर मिलाए । साथ ही सारे मसाले हरी मिर्च करी पत्ता सब अच्छे से मिला कर मिश्रण तयार kare

  2. 2

    अब तैयार मिश्रण से बड़े बनाए और कढ़ाईं मैं मीडीयम आँच पर दीप फ़्राई कर ले चाहे तो तवे पर भी तैल लगा कर डोनो तरफ़ से टिक्की की तरह सेक सकते ह

  3. 3

    गोल्डन सिक जने पर निकाल ले और चटनी या सॉस कि साथ परोसे । मैंने डीप फ़्राई किए है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Shashi Bist Chittora
Shashi Bist Chittora @cook_22849120
पर

Similar Recipes