इमरती (Imarti recipe in Hindi)

Bharti J. Parihar
Bharti J. Parihar @cook_23686991
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250 ग्रामउरद दाल
  2. 500 ग्रामचीनी
  3. 1/2 चम्मचपीला या केसरी खाने का मीठा रंग
  4. जरूरत अनुसारपानी
  5. 2इलायची
  6. 1/2निम्बु का रस

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    उरद दाल को अच्छे से धोकर चारघंटे के लिये भिगो दिजीये।चार घंटे बाद दाल को गाढा पिस लिजिये।1कड़ाई मे चीनी और पानी डाल्के 1तार की चास्नी बना लिजिये चास्नी मे दो इलायची डाल दिजीये और आधा नीम्बू का रस जिससे चास्नी जमेगी नही।दाल के बेटर मे पीला रंग मिलाके अच्छे से फेट लिजिये।कड़ाई मे घी या तेल को गर्म करने रखिये।बेटर को बॉटल या प्लास्टिक बैग मे भर के आगे से कट करके इमरती बना लिजिये।इमरती को तल के तुरंत चास्नी मे डिप किजीये।1मिनिट बाद इमरती को चास्नी से बहार निकाल के सर्व किजीये।

  2. 2

    तैयार हे गरम गरम मीठी मीठी फुली फुली चास्नी से भरी भरी इमरती।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Bharti J. Parihar
Bharti J. Parihar @cook_23686991
पर

Similar Recipes