दाल कचौड़ी (Dal kachori recipe recipe in Hindi)

Shilpa mishra
Shilpa mishra @cook_23562661
शेयर कीजिए

सामग्री

6 लोगों के लिए
  1. 1 कपसूजी
  2. 2 कपगेहूं का आटा
  3. 2 कपमैदा
  4. 1 कपबेसन
  5. 250 ग्राममूंग दाल
  6. आवश्यकता अनुसारहरी धनिया
  7. 2हरी मिर्च
  8. 1 चम्मचजीरा
  9. 1 चम्मचसौफ
  10. 1कडी़ पत्ता
  11. आवश्यकता अनुसारपुदीना के पत्ते
  12. 1 चम्मचगरम मसाला पाउडर
  13. 1 चम्मचजीरा पाउडर
  14. 150 ग्रामतेल
  15. 1 चुटकीहींग
  16. स्वादानुसारनमक
  17. 1 छोटा चम्मचअजवाइन

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    दाल रात को भिगोकर, छानकर,प्लेट पर रखी सामग्री और दाल पीस ले। गैस में पैन मे तेल डाले, फिर हुआ डालकर दाल का पेस्ट और नमक डालकर अच्छे से भुने और सूखा पाउडर मसाला डालकर मिक्स कर ले और आखिर मे पुदीना डालकर मिक्स कर ले।

  2. 2

    सूजी,आटा,मैदा और बेसन सभी को मिक्स कर उसमें अजवाइन,नमक और 2 चम्मच तेल डालकर टाइट आटा लगा ले। 1/2 घंटे रैस्ट करने रख दे फिर लोई बनाकर गोल बेल ले।

  3. 3

    बीच मे दाल का मिश्रण रखे और चारो ओर बंद कर ले।

  4. 4

    फिर हाथ से ही चपटा कर ले। तेल गरम कर इन्हें डाले और गैस कम मे रख कर दोनों तरफ सुनहरा कर ले।

  5. 5

    कचौड़ी को बार बार पलटते रहे। तैयार है आप की स्वादिष्ट कचौड़ी ।इसे चाय या चटनी के साथ खा सकते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Shilpa mishra
Shilpa mishra @cook_23562661
पर

Similar Recipes