आटे का पिज़्ज़ा (Aate ka pizza recipe in hindi)

Jhanvi Chandwani
Jhanvi Chandwani @cook_13887321
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनिट
4 सर्विंग
  1. 1 कटोरीगेहूं का आटा
  2. स्वादानुसारनमक
  3. 1/2 टी स्पूनसोडा
  4. 1 टी स्पूनबेकिंग पाउडर
  5. 1/2 चम्मचशक्कर
  6. 1/2 कटोरीदही
  7. 1शिमला मिर्च
  8. 1टमाटर
  9. 1प्याज
  10. 50 ग्रामपनीर
  11. 2 चम्मचस्वीट कार्न
  12. 3 चम्मचपिज्ज़ा सॉस
  13. 2 चम्मचमोज़रेला चीज़
  14. 2अमूल चीज क्यूब
  15. 1/2 चम्मचऑरेगैनो
  16. 1/2 चम्मचचिली फ्लेक्स
  17. 2 चुटकीचाट मसाला

कुकिंग निर्देश

15 मिनिट
  1. 1

    आटे में नमक सोडा बेकिंग पाउडर और शक्कर डालकर मिक्स करें। फिर उसमे दही डालकर मिक्स करें।

  2. 2

    फिर अच्छा आटा लगा ले। आटे को 1 घंटे के लिए ढ़क्कन लगा कर रखे।1 घंटे बाद आटे को मसल कर मोटी रोटी बेले।

  3. 3

    रोटी को बेक करने वाली प्लेट में रख कर उसके ऊपर सॉस लगाए। फिर मोजरेला चीज फैलाए।

  4. 4

    उसके बाद उसमें सारी सब्जी कट कर के फैलाए। उसमे पनीर ऑर स्वीट कार्न भी डालकर चाट मसाला छिड़के। बाद में उसके ऊपर चीज ग्रेट करके फैलाए। लास्ट में ओरेगन और चिली फ्लेक्स डालकर 15 मिनिट के लिए बेक करें।

  5. 5

    तैयार है गरमा गरम बाज़ार जैसा आटे का पिज़्ज़ा।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Jhanvi Chandwani
Jhanvi Chandwani @cook_13887321
पर

Similar Recipes