शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कपमैदा
  2. 2 चम्मचदही
  3. 1 चम्मचचीनी
  4. 1 चम्मचनमक
  5. 1 चम्मचबेकिंग पाउडर
  6. 1/2 चम्मचबेकिंग सोडा
  7. 3 चम्मचतेल
  8. 1 चम्मचकाले तिल
  9. कटी हुई धनिया पत्ती
  10. बटर आवश्कता अनुसार

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले इन सारी सामग्री को मिलाले अच्छे से और गुनगुने पानी से डफ बनाले।अब 1 घंटे के लिए कोईगर्म जगह में रखदे।

  2. 2

    अब डफ को तेल लगाकर सॉफ्ट करले।और इसकी लोई बनाले अब बेले एक तरफ पानी लयाए और थोड़े काले तिल और धनिया पत्ती लगाए।अब तवे पे रखे और तिल वाला पोर्शन ऊपर की तरफ रखे और थोड़े पानी के चिटे लगाए और ढक दे।एक तरफ से सिक जाए तब पलट दे।

  3. 3

    और फिर दोनों तरफ से सीखने के बाद बटर लगाए और 2 पार्ट में कट करके सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Nisha Sharma
Nisha Sharma @cook_22531537
पर
Guwahati (Assam)
cooking is my passion n I love cooking nd baking....
और पढ़ें

Similar Recipes