चुरचूर नान (chur chur naan recipe in hindi)

Pinky jain
Pinky jain @pinky460
Andhra Pradesh
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
5 नान
  1. 1 कपमैदा/गेहूं का आटा
  2. 1/4 चम्मचबेकिंग सोडा
  3. 1/2 चम्मचबेकिंग पाउडर
  4. 1/4 चम्मचशक्कर
  5. 1/2 चम्मचनमक
  6. 1/4 कपदही
  7. भरावन के लिए
  8. 1 कपधनिया पत्ती
  9. स्वादानुसारनमक
  10. 100 ग्राममक्खन

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    मैदा को छान के उसके अंदर बेकिंग पाउडर बेकिंग सोडा दही तिल डालकर आटे को अच्छा से मसले फिर पानी डालकर उसका आटा गूंद ले।अभी उसको आधे घंटे के लिए रख ले ।आटे में फर्मेंटेशन आ जाए।

  2. 2

    अभी दूध के अपनी दूध के अंदर नींबू डालकर पनीर बना ले। फिर उसको छलनी से छान लें आप उसको मसाले फिर उसके अंदर धनिया पत्ती, चाट मसाला अगर आप प्याज खाते हैं तो प्यास डालकर मिक्स कर ले।

  3. 3

    आपके मैदा के आटे को अच्छा से मसाला लें फिर उसमें से एक लोई बनाए अभी उसको छोटी बेले फिर बीच में भरावन रखें और चारों किनारे उसे पैक कर ले फिर उसके ऊपर और थोड़ी धनिया पत्ती लगाएऔर धीरे-धीरे हाथों से बेले याद रखे बेलन से बेलना नहीं है।

  4. 4

    अभीगर्मगर्म तवे पर रखे और दोनों तरफ मक्खन लगाकर उसको अच्छे से सेख ले। और फिर गरमागर्म परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Pinky jain
Pinky jain @pinky460
पर
Andhra Pradesh

Similar Recipes