सूजी के गुलाबजामुन (Suji ke gulab jamun recipe in hindi)

Bharti J. Parihar
Bharti J. Parihar @cook_23686991
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपबारीक सूजी
  2. 1 कपदूध
  3. 2 चमचमिल्क पाउडर
  4. 1 चमचघी
  5. आवश्यकता अनुसारतेल या घी तलने के लीये
  6. 2 कपचीनी
  7. 3इलायची

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक कड़ाई मे दूध गर्म करे।दूध गर्म होते ही उसमे बारीक सूजी डालकर पकाए।सूजी बारीक ना हो तो एक बार मिक्सर मे चला लिजिये।

  2. 2

    सूजी पकते की एक साथ हो जायेगी ओर कड़ाई छोड देगी तब सूजी को एक बाऊल मे निकल लिजिये।हल्का ठंडा हो जाये तब उसमे 1चमच घी ओर मिल्क पाउडरओर 1इलायची का तोड के पाउडर डालकर आटे की तरह मसाला मसाला के चिकना करे।

  3. 3

    आटे की तरह मसल्ने के बाद छोटे छोटे बिना दरार के गोले बनाये ।

  4. 4

    1कड़ाई मे चीनी डाले ओर 2कप पानी डालकर 1/2तार की चासनी बनाये 2इलायची चासनी मे तोड के डाल दिजीये।1कड़ाई मे तेल या घी को गर्म करें जब तेल या घी गर्म हो जाये तब सारे गोलो को धीमी आंच पे तल लिजिये।

  5. 5

    तलने के बाद गुलाब जामुन को हल्की गर्म चासनी मे डाल दिजीये।चासनी मे गुलाब जामुन को 30मिनिट रहने दिजीये बाद मे उन्हे फ़्रीज़ मे रखके ठंडा कर लिजिये।ओर आपको जेसे पसंद हो वेसे ठंडा या गर्म अपने मनपसंद ड्राईफ्रूट से सजाके खाए गुलाब जामुन

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Bharti J. Parihar
Bharti J. Parihar @cook_23686991
पर

Similar Recipes